खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नही जाना चाहते ये 10 सितारे, ठुकराई करोड़ो की रकम
दोस्तों हर साल रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी टीवी पर आता है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. इसमें लोगो को कई तरह स्टंट के साथ साथ नये नये ट्विस्ट भी देखने को मिलते है. इसी वजह से इस शो ने अपने 11 सीजन पुरे कर लिए है और अब इसका सीजन 12 आने वाला है. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर मेकर्स ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. वहीँ शो में आने के लिए इन्होने कई छोटे और बड़े सितारों से बात की है. जिसमे से कुछ ने बिना वजह शो में आने से मना कर दिया तो किसी ने अच्छी रकम न मिलने की वजह से ऑफ़र ठुकरा दिया है.
किसने ठुकराया शो ?
सीजन 12 के लिए पहला ऑफ़र बिग बॉस फेम सिम्बा को मिला था जिन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि वे नागिन 6 में काम कर रहे है. वहीँ दूसरा ऑफ़र दिव्या अग्रवाल को दिया गया जिन्होंने भी शो में जाने से साफ़ मना कर दिया है. उनका कहना है कि इस शो में जाने के लिए बहुत ज्यादा हिम्मत की जरुरत है जोकि उनमे अभी नही है.
सिम्बा और दिव्या अग्रवाल के अलावा भी कई सितारे रोहित शेट्टी के शो में जाने से मना कर चुके है. जिनमे सिद्धार्थ निगम, कुणाल जय सिंह, एरिका फर्नांडिस, उर्फी जावेद, शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़, आरती सिंह और नेहा ,मारदा का नाम शामिल है. अबतक इनके शो ठुकराने की वजह सामने नही है.
कौन कौन होगा शो का हिस्सा ?
रोहित शेट्टी हर साल शो की शूटिंग अलग अलग जगहों पर करते है और इस बार सीजन 12 के लिए उन्होंने केपटाउन को चुना है. बताया जा रहा है कि सीजन 12 पहले वाले सभी सीजन से अलग रहने वाला है. इसमें टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, जन्नत जुबेर, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल, अनेरी वजानी शामिल होंगी.
इसके अलावा शो में आपको चेतना पांडे, कनिका मान, मुन्नवर फारुकी. राजिव अदातिया, मोहित मलिक, निशांत भट्ट. सृती झा, तुषार कालिया दिखाई देंगे. खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. इस सीजन में जाने के लिए टीवी के सितारों ने अच्छी खासी रकम हासिल की है.