फैसल शेख को डेट करने पर बोली जन्नत जुबेर, बताया दोनों के रिलेशन में क्या फर्क है
दोस्तों सोशल मिडिया पर ऐसे कई सितारे है जो बिना किसी काम के ही हिट हो जाते है और इन्हें सोशल मिडिया स्टार कहा जाता है. आजकल इन्स्टाग्राम पर भी ऐसे कई लोग है जो विडियो के माध्यम से स्टार बन चुके है जबकि रियल लाइफ में ये आम लोग ही है. वहीँ कुछ सितारे ऐसे भी है जिन्होंने टीवी पर भी काम किया है लेकिन उन्हें पहचान सोशल मिडिया से ही मिली है. इसी में से एक है जन्नत जुबेर. इन्होने भले ही कई सारे टीवी शोज में काम किया है लेकिन लोग इन्हें इन्स्टाग्राम से ही ज्यादा पहचानते है. इसके बाद ही लोगो को पता चला कि ये टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस है.
फैजल और जन्नत के बीच दिखी क्यूट बोन्डिंग
वही जन्नत जुबेर का नाम पिछले कुछ सालो से फैजल शेख के साथ जोड़ा जा रहा है. फैजल जोकि टिक टोक पर विडियो बनाते थे और यहाँ से ही वे रातो रात स्टार बन गये. इसके बाद उन्होंने यु ट्यूब विडियो में काम करना शुरू किया और आज उनकी गिनती भी बड़े बड़े सितारों में होती है.
फैजल और जन्नत ने एक साथ कई विडियो बनाई है और कई सारे गानों में साथ काम भी किया है. वहीँ लोगो को इनकी जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आती है. दोनों को एक साथ देखने के बाद फैन्स ने अंदाजा लगा लिया कि दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है. इनके अफेयर की खबरे भी सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी.
बताया खुद को सिंगल
जन्नत अक्सर अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रखती है जबकि फैजल कई बार बोल चुके है वे दोनों केवल अच्छे दोस्त है. वहीँ अब इनके लव अफेयर की खबरों से जन्नत काफी ज्यादा नाराज हो गयी है. उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोडकर लोगो के सामने अपनी बात रखी है.
जन्नत ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है वहीँ उनके साथ मौजूद फैजल ने भी बात करते हुए कहा ” लोग हमे कपल मानते है लेकिन ऐसा जरूरी नही जो दीखता है वो हो ?. उन्होंने ये भी कहा कि ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन वे दोनों केवल दोस्त है और इससे ज्यादा उनके बीच कुछ नही है. फैजल ने इस दौरान खुद को सिंगल बताया है.