IPL से घर आते ही इस खिलाड़ी की जमकर हुई पिटाई, पापा से बचाने के लिए पहुंची पुलिस
दोस्तों माता पिता के लिए सबसे गर्व का पल वो होता है जब उनका बेटा उनका नाम रौशन करता है. इसके बावजूद हर माता पिता के लिए उसके बच्चे की तरक्की महत्वपूर्ण होती है. इससे ज्यादा जरूरी होती है उनके बच्चो की ख़ुशी. अपने बच्चो के सुख और दुःख दोनों में माता पिता उसका साथ देते है. लेकिन क्रिकेट के एक खिलाड़ी के पिता ने उनके साथ जो किया वो आपको हैरान कर सकता है. जब इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स प्लेऑफ़ में जगह नही मिली तो उनके पिता ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नही पिता ने खिलाड़ी पर जमकर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा.
पिता ने की शिखर धवन की पिटाई
इस समय इन्डियन प्रीमियम आईपीएल का 15वा सीजन चल रहा है और अब इसका आखिरी हफ्ता ही बच गया है जिसमें 2 मैच होने रह गये है. आईपीएल के आखिरी हफ्ते में एक विडियो तेजी से वायरल होने लगा है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये विडियो पंजाबी किंग्स के तेज बल्लेबाज शिखर धवन का है.
वायरल विडियो में दिखाया गया है कि शिखर के पिता उनकी जमकर पिटाई कर रहे है. जैसे ही शिखर अपने घर में आते है उनके पिता उनपर हाथ उठाना शुरू कर देते है. इसके बाद वे बेटे को धक्का देकर उन्हें लात मारना शुरू कर देते है. ये नजारा देखकर सामने खड़ा पुलिस वाला दौडकर आता है.
क्या है विडियो की सच्चाई ?
पुलिस वाला शिखर के पिता को रोकने की कोशिश करता है. लेकिन जब लोगो को वायरल विडियो का सच पता चला तो उनकी हंसी निकल गयी. क्योंकि ये विडियो शिखर धवन ने खुद बनाया है और इसे शेयर भी इन्होने ही किया है. शिखर धवन ने इस विडियो को मनोरंजन के लिए बनाया था.
इस विडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है “नॉक आउट के लिए क्वालीफाई नही होने पर मैं अपने पापा द्वारा नॉक आउट कर दिया गया हूँ “. धवन का ये मजेदार विडियो द्केह्क्र फैन्स काफी ज्यादा खुश है और वे लगातार इसपर अपनी अपनी प्रतिकिया देकर कमेन्ट कर रहे है,. वहीँ खिलाडी भज्जी ने लिखा ” तेरे बापू तेरे से भी ज्यादा एक्टर निकले “.