इमरान हाशमी को देखकर कंट्रोल नही कर पाई एक्ट्रेस, डायरेक्टर के कट करने पर भी नही रुकी

दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे है जिन्हें काफी ज्यादा हैंडसम कहा जाता है. लेकिन एक सितारे ऐसे है जिन्हें किसर का नाम दिया गया है. जी हां हम इमरान हाशमी की बात कर रहे है जिन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मो में किसिंग सीन देकर लोगो को हैरान कर दिया था. इमरान खान बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है उनके चाहने वाले भी करोड़ो में है. इमरान हाशमी जिस भी फिल्म में काम करते है उसमे एक लम्बी किस तो जरुर करते है. लेकिन एक सीन उनपर ही भारी पड़ गया जब एक एक्ट्रेस ने उन्हें किस करना बंद नही किया. निर्देशक के बार बार रोकने पर भी वह उन्हें लगातार किस करती गयी.
क्या है पूरा मामला ?
इमरान हाशमी ने अपनी हर फिल्म से लोगो को दीवाना बनाया है. जब वे अजहर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना भी नही की होगी. इस फिल्म में उनके साथ नर्गिस फाखरी थी जिनके साथ उन्हें एक किस सीन शूट करना था. जब सीन शुरू हुआ तो इमरान हाशमी हैरान रह गये.
किसिंग सीन के लिए दोनों सितारे तैयार थे जैसे ही उन्होंने किस करना शुरू किया तो उसके थोड़ी देर बार डायरेक्टर ने कट कह दिया. इमरान हाशमी तो रूक गये लेकिन नर्गिस नही रुकी. वो लगातार इमरान हाशमी को किस करती चली जा रही थी. ये सीन देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.
किस करने के मिले थे ज्यादा पैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजहर फिल्म क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी जोकि साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने अजहरुद्दीन का किरदार निभाया था. इस फिल्म को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
वहीँ किसिंग सीन पर बात करते हुए नर्गिस ने बताया था कि उन्होंने इमरान हाशमी को 5 बार किस किया था. उन्हें किस करने के लिए अलग से ज्यादा पैसे मिलने वाले थे. लेकिन किस करने के मामले में वे इमरान जैसी नही थी और शायद इसी वजह से वे लगातार उन्हें किस करती रही.