पति को बैट से रोज पीटती थी पत्नी, पति ने लगाया CCTV फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा
दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता सबसे बड़ा माना जाता है ये रिश्ता ऐसा होता है जिसमे सुख और दुःख में दोनों एक दुसरे के साथ खड़े रहते है. अक्सर पत्नियाँ अपने पति की काफी ज्यादा इज्जत करती है जबकि पति उन्हें उतना मान सम्मान नही दे पाते है. वहीँ कुछ एक पति पत्नी में झगड़े भी होते है. हालांकि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा कपल होगा जिसमे शादी के बाद झगड़े न हो. पति पत्नी में छोटे मोटे मन मुटाव और लड़ाई झगड़ा होना नोर्मल है लेकिन एक पत्नी ने तो पूरी हद ही पार कर दी है. जब लोगो ने इस पत्नी की हरकते देखी तो उनका खून खौल उठा.
बैट से की पति की पिटाई
दरअसल सोशल मिडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक पत्नी अपने पति को बुरी तरह से पीट रही है. पत्नी ने हाथ में बैट उठाया हुआ है और उसी से अपने पति की पिटाई कर रही है जबकि पति खुद को बचाने के लिए कभी इधर भाग रहा है तो कभी उधर भाग रहा है. वहीँ पत्नी पति को लगातार बैट से मारे जा रही है और वो भी लगातार पति के पीछे भागती दिखाई दे रही है. इस बीच हैरानी की बात तो ये है कि इन दोनों की लड़ाई के बीच इनका बेटा भी दिखाई दे रहा है.
पत्नी की करतूत का विडियो वायरल
जब औरत अपने पति को मारती है तो साइड में एक लड़का भी दिखाई देता है/ हालांकि कैमरे में लड़का सही से दिखाई नही दे रहा है. शायद वो अपनी माँ से डर गया है. पति ने एक दिन घर में cctv कैमरा छुपा दिया और जिसमे पत्नी की हरकते रिकॉर्ड हो गयी.इसके बाद पति ने पुलिस को पत्नी का विडियो दिखाया जिसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की है. पति ने अपने ब्यान में बताया कि उसकी पत्नी रोजाना उसे इसी तरह बैट से पिटती है.
हालांकि अबतक इन मामले की पूरी सच्चाई सामने नही आई है. बस विडियो से इतना साफ़ हो गया है कि महिला अपने पति को बैट से पीट रही है और आदमी खुद को कुशन से बचाने की कोशिश कर रहा है. वायरल विडियो देखकर लोगो का गुस्सा फूट रहा है और वे पत्नी को अरेस्ट करने की मांग करने लगे है.