तलाक के 10 साल बाद दूसरी बार दुल्हन बनी कनिका कपूर, बेटे संग मंडप में लिए 7 फेरे
दोस्तों बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस है जिनकी शादियाँ टूट चुकी है इसके बावजूद वे अपनी जिन्दगी में आगे बढने लगी है. इनमे से कुछ एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है तो कुछ दुसरे मर्दों के साथ शादी कर चुकी है. वहीँ अब इस लिस्ट में कनिका कपूर भी शामिल हो चुकी है जिन्होंने अपने तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी करने का फैसला लिया है. इतना ही नही एक्ट्रेस अपनी शादी के मंडप में अपने बेटे संग पहुंची. कनिका कपूर खुद को काफी ज्यादा लक्की मानती है क्योंकि उनकी शादी का हिस्सा उनके बेटे भी रहे है. अब इसपर लोगो ने अलग अलग प्रतिकिया देना शुरू कर दिया है.
10 साल बाद की दूसरी शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनिका बॉलीवुड की मशहूर सिंगर है जिन्होंने ” बेबी डॉल मैं सोने दी ” वाला गाना गाया है. इस गाने ने कनिका को एक नई पहचान दी थी और ऐसे ही उन्होंने काफी सारे और भी हिट गाने गाये है. कनिका कपूर काफी समय से गौतम हाथीरमणि को डेट कर रही थी और अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम से शादी कर ली है.
कनिका की शादी की कुछ फोटो और विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वे काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही है. शादी के ख़ास मौके पर एक्ट्रेस ने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमे वे किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है. इनकी शादी 20 मई को लन्दन में हुई है जिसमे कुछ गिनी चुनी हस्तियाँ ही शामिल हो पाई थी.
बेटे संग आई शादी के मंडप में
बात करे कनिका के लहंगे की तो उनके मैंन फंक्शन के लिए लहंगा मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था. एक्ट्रेस का पूरा आउटफिट हेविली एम्बेलिश्ड था. उनके पुरे लहंगे पर जरी जरदोई के साथ गोल्डन एंड सिल्वर सिक्वन का वर्क किया गया था. लहंगे के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का मैचिंग ब्लाउज पहना हुआ था.
वहीँ एक्ट्रेस की चोली में लो कट नेकलाइन बनी हुई थी जिसके साथ हाफ स्लीव्स दी गयी थी. प्लेन पिंक दुपट्टे ने उनके पुरे लुक को एक कम्प्लीट किया है. कनिका के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात ये थी कि उनके बेटे भी शादी का हिस्सा रहे है. उनके बेटे शादी में शामिल हुए थे. ये पल उनके लिए जिन्दगी भर यादगार रहेगा जब वे अपने बेटे संग शादी के मंडप तक पहुंची थी.