नाना पाटेकर के बाद इन सितारों के साथ बदनाम हुई मनीषा कोइराला, लगाये थे गम्भीर आरोप

दोस्तों अगर आप 90 के दशक की एक्ट्रेस को देखोगे तो ये बताना मुश्किल हो जायेगा कौन ज्यादा खुबसूरत है. क्योंकि ये वो समय था जब हर एक खूबसूरत लगती थी और सभी लोगो को अपना दीवाना बना देती थी. उन्ही हसीनाओं में एक नाम मनीषा कोइराला का भी था जो कुछ साल बाद ही बॉलीवुड से गायब हो गयी थी. आज ये एक्ट्रेस कहाँ है क्या करती है कोई नही जानता है. लेकिन 90 के दशक में इनका नाम हर शख्स की जुबान पर था और बाद में ये गुमनामी भरी जिन्दगी जीने को मजबूर हो गयी थी.
नाना पाटेकर ने खराब किया रिश्ता
नाना पाटेकर जितना ज्यादा मशहूर अपनी एक्टिंग की वजह से हुए थे उतने ही वे अपने लव अफेयर के चलते भी रहे थे. उस समय मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर का नाम हर किसी की जुबान पर होता था. यहाँ तक खबरे फैली थी कि दोनों को कई बार गलत काम करते हुए रंगे हाथो भी पकड़ा जा चूका है.
जहाँ एक तरफ मनीषा नानापाटेकर के प्यार में पागल थी वहीँ वे उनकी हरकतों से परेशान भी थी. जिसका नतीजा यही हुआ कि एक्टर की खराब हरकतों को मनीषा ज्यादा समय बर्दाश नही कर पाई और दोनों का रिश्ता टूट गया. नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस से कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन वे नही मानी.
पानी की तरह बहाया था पैसा
नाना पाटेकर से ब्रेकअप के बाद मनीषा कोइराला आगे बढने लगी और उनकी मुलाक़ात लदंन के रहने वाले सेसिल एंथनी से हुई थी. दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढना शुरू हुआ और यहाँ से इनकी प्रेम कहानी भी शुरू हो गयी. धीरे धीरे दोनों एक दुसरे के बहुत ज्यादा करीब आ चुके थे.
कुछ समय बाद खबरे आई थी कि मनीषा कोइराला की नजर सेसिल एंथनी के पैसो पर थी और इसी वजह से इनका रिश्ता भी आगे बढ़ नही पाया और दोनों अलग हो गये. कहा जाता है कि सेसिल एंथनी ने अपना पूरा बैंक बेलेंस मनीषा कोइराला के भाई की फिल्म पर लगा दिया था जिसकी वजह से बाद में उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हुआ था.
आर्यन वैध ने करवाया गंदी फिल्मो में काम
मनीषा की जिन्दगी में एक और हमसफर की एंट्री हुई थी आर्यन वैध के रूप में जिन्होंने इन्हें सी ग्रेड फिल्मो में पहुंचा दिया था. मनीषा ने अच्छी फिल्मो को छोडकर दूसरी फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया और इस बार भी मनीषा को उनका प्यारा नही मिल पाया और उनका ये रिश्ता भी टूट गया.