बॉलीवुड

दूसरी उर्फी बनकर निकली श्रद्धा आर्या, टॉप सम्भालती आई नजर हुई उप्स मूमेंट का शिकार

दोस्तों आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ साथ अब टीवी एक्ट्रेस भी खूबसूरत दिखने की लाइन में आगे बढने लगी है. लेकिन कई बार इनकी खुबसूरत दिखने के चक्कर में इनका हाल कुछ ऐसा हो जाता है कि बाद में इन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है. अब ऐसी ही टीवी की मशहूर एक्ट्रेस खुद की इज्जत को सम्भालती नजर आई है. ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि श्रद्धा आर्या है जिन्हें उनके को स्टार धीरज धुपर के घर देखा गया है. इस दौरान श्रद्धा का फैशन उनपर ही भारी पड़ गया और वे बार बार अपना टॉप सम्भालती नजर आई है. हालांकि इसी बीच एक्ट्रेस न चाहते हुए भी उप्स मूमेंट का शिकार हो गयी है.

बैकलैस टॉप पहने पहुंची एक्ट्रेस

हाल ही में धीरज धुपर के घर बेबी शावर में टीवी की जानी मानी हस्तियाँ पहुंची है. फंक्शन में खुद को सबसे अलग दिखाने में किसी भी एक्ट्रेस ने कोई कसर नही छोड़ी है. वहीँ श्रद्धा ने भी बेबी शावर के लिए बैकलेस टॉप सेलेक्ट किया है जिसमे वे कमाल की खुबसूरत लग रही है हालांकि वे बार बार इस टॉप को पकडती दिखाई दी है.

श्रद्धा का एक विडियो अब सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में उन्होंने बैकलेस टॉप को मिनी स्कर्ट के साथ पहना है. लेकिन कैमरामैंन के सामने श्रद्धा बार बार टॉप को सम्भालती नजर आई है. इस विडियो को देखने के बाद फैन्स ने एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया है और उनकी क्लास लगाई है. श्रद्धा आर्या का ये आउटफिट फैन्स को बिलकुल भी पसंद नही आया है. अब श्रद्धा ट्रोल होने लगी है.

बार बार इज्जत बचाती आई नजर

पोज देने के समय भी श्रद्धा काफी ज्यादा अनकम्फर्टटेबल महसूस कर रही थी. इसे देखकर फैन्स ने उन्हें दूसरी उर्फी का नाम दे डाला है. वहीँ एक्ट्रेस के चाहने वाले भी काफी ज्यादा है जो उनकी बेइज्जती बर्दाश नही कर सकते है उनमे से एक ने लिखा है – ऐसी ड्रेस मत पहना करो. तो वहीँ एक ने ट्रोल किया ये उर्फी के कपड़े पहनने लगी है.

इस समय सोशल मिडिया पर उर्फी ही अजीबोगरीब कपड़े पहनकर घुमती दिखाई देती है. और वह ठीक ऐसे ही पोज देती है जैसी श्रद्धा आर्या दे रही थी. उर्फी भी बार बार अपनी ड्रेस को सम्भालती दिखाई देती है और अब एक्ट्रेस की हरकत देखकर लोगो ने इन्हें भी उर्फी का नाम देने में जरा भी देर नही लगाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button