भोली भाली अंगूरी भाभी ने पार की सारी हदे, बोल्ड सीन देकर छुडाएं फैन्स के पसीने
दोस्तों टीवी सीरियल में दिखाई देने वाली अंगूरी भाभी तो आपको याद ही होगी जिन्होंने भाभी जी घर पर है में काम किया था. इसमें अंगूरी भाभी ने हर किसी का दिल अपनी मासूमियत से जीत लिया था लेकिन अब अंगूरी भाभी का ऐसा अवतार लोगो के सामने आया है कि फैन्स के पसीने छुटना शुरू हो गया है. अंगूरी भाभी का असली नाम शिल्पा शिंदे है जोकि मशहूर टीवी एक्ट्रेस है. शिल्पा शिंदे को काफी ज्यादा लोग पसंद करते है. इन्हें ज्यादातर लोग इनकी सादगी की वजह से भी पसंद करते है.
बिग बॉस जीत चुकी है अंगूरी भाभी
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 में जीत हासिल की थी जिसके बाद उन्हें एक वेबसीरिज में काम करने का मौका मिला था. इस वेबसीरिज का नाम पौरुषपुर है जिसमे शिल्पा का बोल्ड अवतार देख फैन्स हैरान रह गये है. हालाँकि शिल्पा इसमें भी गजब की खुबसूरत दिखाई दी है. इस दौरान उनकी साडी में एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे उन्होंने अपने बालो को खुले रखा है.
शिल्पा को अबतक हम सभी ने एक संस्कारी बहु के रूप में ही देखा था लेकिन अब उनके इस बदले रूप से हर कोई हैरान रह गया है. इस वेब सीरिज में शिल्पा ने सारी हदे पार करने में कोई कसर नही छोड़ी है. उन्होंने ऐसे कई इंटिमेट सीन इसमें दिए है जिनकी किसी ने कल्पना भी नही की होगी. अचानक से शिल्पा में इतना बड़ा ट्रांसफार्मेशन देखकर फैन्स हैरान है.
बोल्ड लुक ने उडाये होश
इस वेबसीरिज में शिल्पा ने मीराबती नाम की रानी का किरदार निभाया है जोकि राजा की पत्नी है. राजा का किरदार अनु कपूर ने निभाया है. शिल्पा अनु कपूर की हवस मिटाने के लिए उनके लिए दूसरी रानियाँ ढूढने का काम करती है. लेकिन बाद में सभी रानिया गायब हो जाती है. इसी रहस्य से जुडी इस वेबसीरिज की कहानी है.
इस वेबसीरिज में आपको प्यार, हवस, पीड़ा और बदला जैसे कई पहलु देखने को मिलने वाले है. वहीँ इसमें सीधी साधी शिल्पा का भी आपको हॉट अवतार देखने को मिलने वाला है.