देश विदेश

सास ससुर बने माँ बाप, बेटे की मौत के बाद विधवा बहु की शादी कर जीता लोगो का दिल

दोस्तों जहाँ आजकल कुछ लडकियाँ कहती है उन्हें ससुराल अच्छा नही मिला तो वहीँ ऐसे भी लोग है जो अपनी बहु को बहु नही मानकर बेटी समझते है. इन दिनों सोशल मिडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे एक सास ससुर ने अपनी विधवा बहु की दूसरी शादी करवाई है. इस परिवार ने बहु को बेटी मानकर उसकी शादी बड़ी ही धूमधाम से करवाई है और समाज को एक अच्छा संदेश भी दिया है. इतना ही नही सास ससुर ने माँ बाप की भूमिका निभाते हुए बहु को 60 लाख रूपये का बंगला भी गिफ्ट किया है.

बेटे की मौत के बाद करवाई बहु की दूसरी शादी

ये मामला मध्यप्रदेश का है जहाँ के धार में तिवारी परिवार ने कोरोना के चलते अपने बेटा खो दिया था. धार जिले के प्रकाश नगर में रहने वाले युग तिवारी एक रिटायर्ड SBI AGM है. उनके बेटे युग की मौत 25 अप्रैल 2021 में कोरोना की वजह से हुई थी. इसके बाद युग प्रकाश और उनकी पत्नी ने विधवा बहु को अपने साथ ही रखा था.

बहु का दुःख सास ससुर से देखा नही जा रहा था और उनके मन में बहु की दूसरी शादी करने का विचार आया. सास ने बहु के भविष्य की चिंता करके बहु को दूसरी शादी करने को कहा हालंकि बहु ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया था. लेकिन सास ससुर ने हिम्मत नही हारी वे बार बार बहु को समझाने लगे आखिर कार बहु मान गयी.

गिफ्ट में दिया 60 लाख का बंगला

अक्षय तृतिया के दिन सास ससुर ने वरुण नामक शख्स के साथ बहु की दूसरी शादी करवा दी. वरुण नागपुर के रहने वाले है और वे एक होस्टल संचालक के साथ साथ एक प्रोपर्टी ब्रोकर भी है. 3 मई 2022 को युग तिवारी ने पत्नी के साथ बहु का कन्यादान कर माँ बाप का फर्ज अदा किया है. शादी की पूरी तैयारियां भी सास ससुर ने की थी और विदाई तक की सारी रस्मे इन्ही ने निभाई थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युग प्रकाश के मृतक बेटे प्रियंक की शादी साल 2011 में हुई थी. इसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई थी जोकि अब 9 साल की हो चुकी है. बच्ची का नाम अनन्या है जोकि अब अपनी माँ के साथ उनके दुसरे ससुराल नागपुर चली गयी है. युग प्रकाश ने बहु को गिफ्ट में एक 60 लाख का बंगला भी दिया है. इसके अलावा और भी कीमती तोहफे देकर इन्होने बहु को विदा किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button