IPL 2022: गुजरात टाइटंस(GT ) से लखनऊ सुपर जेंट्स (LSG) ने मुँह की खाई, गौतम गंभीर ने LSG टीम की लगाई क्लास
LSG की GT से शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर गुस्से से पागल हो गये। बता दे की गौतम गंभीर इस बार आईपीएल में LSG टीम के मेंटर है। LSG टीम 2022 में पहली बार आईपीएल में खेल रही है और इसके कप्तान के एल राहुल है। 62 रनो से LSG टीम की GT से बहुत बुरी हार हुई। इसके बाद जब रिपोर्टर्स ने गौतम गंभीर से इसका रीज़न पूछा तो वो टीम पर बड़क गये।
के एल राहुल नहीं संभाल पाए विपक्षी टीम का कहर
ये IPL 22 का 57वां मैच था जिसमे LSG v/s GT खेला गया था जिसमे LSG की 62 रनो से शर्मनाक हार हुई। टॉस GT ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्यण लिया। बल्लेबाजी करते हुए GT ने 145 रनो का लक्ष्य दिया जो की LSG के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ। लखनऊ टीम इतने बड़े टारगेट का पीछा करते हुए 82 रनो पर समाप्त हो गयी।
गौतम गंभीर ने टीम को लगाई फटकार
इतनी शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों का जमकर लताड़ लगाई। इस पर उन्होंने टीम को बोला की हार जीत खेल का हिस्सा है और एक टीम हारती तो दूसरी जीतती है। मगर दूसरी टीम के बड़े टारगेट को देख कर डरना नहीं चाहिए। यह ख़बर LSG टीम की इंस्टाग्राम वीडियो से पता चली है।