KGF 2 में यश और संजय दत्त की धमाकेदार परफोर्मेंस देखकर हैरान हुए फैन्स, पढ़े फिल्म का रिव्यू
दोस्तों साल 2018 में KGF चैप्टर ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया था अब इसका पार्ट 2 भी रिलीज हो गया है. KGF चैप्टर 2 को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इस फिल्म में यश की एक बार फिर धमाकेदार एंट्री हुई है. इस बार यश के साथ साथ बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी दिखाई दिए है वहीँ रवीना टंडन का भी इसमें डिफरेंट लुक देखने को मिला है. फिल्म के हर एक किरदार ने कमाल की एक्टिंग की है और सभी की चर्चा जोरो शोरो से हो रही है. फिल्म की कहानी भी बिलकुल अलग है और इस फिल्म ने बॉलीवुड को एकदम से पीछे रख दिया है.
क्या है फिल्म की कहानी
रॉकी भाई का दमदार एक्शन देखकर एक बार फिर उनके फैन हो गये है. सोशल मिडिया पर लोग सलाम रॉकी भाई लिखकर कमेन्ट कर रहे है. वहीँ सजी दत्त ने फिल्म में एक खूंखार विलेन का रोल किया है जिनकी एक्टिंग ने फिल्म में चार चाँद लगा दिए है. यश और संजय दत्त की लड़ाई ने फिल्म को एक नया मोड़ दिया है. फिल्म के पहले चैप्टर में हमने देखा था किस तरह रॉकी ने गरुडा को मारा था और अब चैप्टर 2 में यश नाराची के इकलौते सुलतान बन गये है. `तब एंट्री होती है अधीरा की जो सत्ता पाने के लिए रॉकी से लड़ाई करता है. रॉकी ने माँ से जो वादा किया था कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनकर मरेगा उसी सपने के साथ आगे बढ़ता है.
रवीना टंडन के किरदार ने मचाया धमाल
रॉकी की सोने की खान की चर्चा पूरी दुनिया में होती है जिसे छिनने के लिए कई दुश्मन खड़े हो जाते है. तभी रवीना टंडन की एंट्री होती है जोकि प्रधानमंत्री रमिका सेन का किरदार कर रही है. रमिका देश में क्रिमनल्स को खत्म करने के लिए अभियान चलाती है. इसका स्स्बे ज्यादा असर रॉकी भाई पर पड़ता है. फिल्म पूरी तरह एक्शन और रोमाचं से भरी हुई है. इसमें आपको ऐसे कई सीन देखने को मिलने वाले है जो आपका दिल छू लेंगे और कुछ को तो आप सालो साल बाद भी याद रखने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग JSW साईट पर हुई है जिसने फिल्म में और भी ज्यादा जान डाल दी है.
जल्द रिलीज होगी KGF 3
KGF 2 में आपको एक्शन के साथ साथ रॉकी भाई की लव स्टोरी भी देखने को मिलने वाली है. वहीँ रॉकी की गर्लफ्रेंड की मौत के बाद वे जिस तरह से दुश्मनों से बदला लेते है वो और भी ज्यादा खतरनाक है. तो क्या रॉकी भाई दुनिया का अमीर आदमी बना ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता लगेगा. लेकिन सबसे अच्छी खबर फैन्स के लिए ये है कि KGF 2 के बाद अब उन्हें KGF 3 भी आने वाली है.