उर्फी के दीवाने हुए मौलाना साहब, साथ में सेल्फी लेकर कहा एक्ट्रेस को शुक्रिया
दोस्तों इन दिनों सोशल मिडिया पर उर्फी जावेद के चर्चे जोरो शोरो से होते है. अपने अजीबोगरीब फैशन के चलते उर्फी आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है. उनकी हर दिन कोई न कोई फोटो या विडियो वायरल हो जाती है. उर्फी को सबसे पहले बिग बॉस OTT में देखा गया था जिससे निकलने के बाद एक्ट्रेस का लुक पूरी तरह बदल गया है. लेकिन जहाँ लोग इनके कपड़ो की वजह से उर्फी को ट्रोल करते है वहीँ इनके चाहने वाले भी कम नही है. अब इनके चाहने वालो की लिस्ट में एक मौलाना साहब भी शामिल हो गये है.
मौलना हुए उर्फी पर लट्टू
हाल ही में उर्फी का एक विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में उर्फी साडी पहने नजर आ रही है जिसमे वे काफी ज्यादा हॉट लग रही है और लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे है. उर्फी का ये विडियो एयरपोर्ट का है जहाँ वे फैन्स के साथ सेल्फी लेती दिखाई दी है. तभी अचानक पीछे से एक मौलवी आते है और उर्फी के साथ सेल्फी लेना शुरू कर देते है. फोटो लेते ही मौलाना मुस्कुराते है और उर्फी को फोटो देने के लिए शुक्रिया भी करते है. अब मौलवी के साथ उर्फी का विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
इंटरनेट का पारा बढ़ा रही उर्फी
उर्फी के फैन फोलोइंग में अब मौलाना साहब भी शामिल हो गये है. लोग इनकी विडियो पर तरह तरह के कमेन्ट करने लगे है. उर्फी अक्सर सोशल मिडिया पर अपने कपड़ो की वजह से ट्रोल होती है. उर्फी का पहनावा लोगो को पसंद नही है. वे जिस तरह के कपड़े पहनती है उससे भारतीय सभ्यता और संस्कृति को ठेस पहुँचती है. हालांकि उर्फी को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि लोग उनके बार तो उर्फी ट्रोल करने वालो की क्लास लगाती भी दिखाई देती है. हाल ही में उन्होंने ट्रोल करने वालो को कह दिया था तुम्हे मेरे कपड़ो से क्या लेना देना अपनी चड्डी सम्भालो .