राखी सांवत का हुआ आदिल संग ब्रेकअप, मिडिया को देखते ही आंसू बहाती दिखी एक्ट्रेस
दोस्तों बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती है. राखी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी लेकिन अब उनका ये अफेयर भी खत्म हो चुका है. राखी बीते कुछ समय से आदिल नाम के एक बिजनेसमेन को डेट कर रही थी. दोनों की जोड़ी ने काफी ज्यादा वाहवाही भी लुटी थी और इनकी खबरों ने लोगो के होश उड़ा दिए थे जब उन्हें पता चला दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है. इसके बाद दोनों ने अपनी शादी को लेकर भी कई तरह की बात की थी लेकिन अब राखी का दिल आदिल ने तोड़ दिया है.
आदिल के बिना अकेले दिखाई दी राखी
राखी ने मीडिया के सामने घडियाल आंसू भी बहाएं है जिसमे वे कहती नजर आ रही है कि उनका आदिल उन्हें छोड़ गया है. दरअसल राखी का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने खुद ही अपने ब्रेकअप की जानकारी फैन्स को दी है. ये विडियो एयरपोर्ट का है जहाँ वे आदिल के बिना ही स्पॉट की गयी.
पैपराजी को देखते ही राखी ने मगरमच्छ के आंसू बहाना शुरू कर दिया. मीडिया वालो ने जब उनसे आदिल के बारे में पूछा तो वे कहने लगती है कि वे उनके साथ नही है. इसके बाद वे रोना शुरू कर देती है और अब सोशल मिडिया पर हर तरफ राखी के बॉयफ्रेंड की बाते होने लगी है.
बॉयफ्रेंड को याद कर बहायें आंसू
राखी और आदिल की जोड़ी को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है और दोनों एक साथ काफी क्यूट लगते थे. राखी ने आदिल से मिलने के बाद खुद को काफी ज्यादा बदल दिया था जिससे ये साफ़ दिखाई देता है कि वे आदिल से कितना प्यार करती थी. हालांकि आदिल थोड़े शांत स्वभाव के थे इसलिए उनके बारे में लोग ज्यदन ही जान पाए है.
अब राखी को आदिल के बिना देखकर लोग हैरान रह गये है. आदिल का नाम लेकर राखी ने पहले एयरपोर्ट पर आंसू बहाएं और बाद में फैन्स के आते ही वे उनके साथ फोटो क्लिक करने लगी. राखी और आदिल का रिश्ता कैसे टूटा ये अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन राखी जिस तरह से रो रही है उससे इतना पता चला है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.