आलिया और रनबीर की शादी को जान्हवी सारा ने बताया चीप, जानिए क्या रही वजह ?
करण जोहर का शो कॉफ़ी विद करण शुरू हो चुका है और इसमें सेलिब्रिटीज ने भी आना शुरू कर दिया है. ये करण के शो का 7वां सीजन है और इसमें दुसरे एपिसोड में बॉलीवुड की 2 चुलबुली हसीनाओं ने एंट्री की है. जिनके नाम है सारा अली खान और जान्हवी कपूर. सारा और जान्हवी दोनों ही सबसे पोपुलर स्टार किड्स में से है जिनके बारे में फैन्स ज्यादा से ज्यादा बाते जानने के लिए बेताब रहते है. दोनों ने शो में आकर काफी सारी बाते की और इस दौरान उन्होंने रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी से जुडी भी कुछ बाते की है. वहीँ करण ने उनसे कई सवाल भी किये है जिसके दोनों एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे मजेदार जवाब दिए जिसे पढकर आपकी हंसी निकल जाएगी.
जान्हवी ने बताया अपना फेवरिट कपल
करण ने सारा और जान्हवी से उनकी पर्सनल जिदंगी को लेकर भी सवाल जवाब किये थे. वहीँ उन्होंने जान्हवी से उनका मनपसन्द जोड़ा पूछा. उन्होंने सोनम आनन्द, विराट अनुष्का, दीपिका रणवीर सिंह से लेकर विक्की कैटरीना का नाम लेकर उनका फेवरिट जोड़े का नाम पूछा. हालांकि इसमें करण ने सोनम और आनन्द का नाम बाद में हटा दिया था क्योंकि वो उनका ही परिवार था.
तब जान्हवी ने अपना फेवरिट कपल आलिया और रनबीर कपूर को बताया. करण के क्यों पूछने पर उन्होंने कहा दोनों की केमिस्ट्री कमाल की है और उनकी शादी बहुत प्यारी थी. इसी सवाल को जब करण ने सारा से पूछा तो उनका जवाब भी कुछ ऐसा ही रहा है. सारा ने कहा उन्हें भी रनबीर और आलिया की जोड़ी अच्छी लगती है.
सारा ने कहा आलिया और रनबीर की शादी को चीप
दोनों की जोड़ी कमाल की है और उन्हें सबसे अच्छी बात ये लगी कि दोनों शादी करने विदेश नही गये बल्कि उन्होंने अपने घर की बालकनी शादी कर ली. इसके बाद जान्हवी ने सारा से सवाल किया तो क्या तुम उनकी शादी को चीप कह रही हो ? जान्हवी की ये बात सुनकर करण जोहर भी हंसने लगे. तब सारा ने कहा कि उन्हें रनबीर और आलिया की शादी का ये आइडिया काफी ज्यादा पसंद आया.
उनका ये आइडिया क्यूट और इंटिमेट था. दोनो की शादी में ज्यादा खर्चा भी नही किया. सारा की बात पर चुटकी लेते हुए जान्हवी ने कहा इसने अभी अभी हुई साल की सबसे बड़ी शादी को चीप कहा है. जान्हवी की बात सुनकर सारा हंसने लगी और उन्होंने कहा मैंने उनकी शादी को चीप नही कहा है बल्कि ये कहा उन्होंने घर पर शादी की है मैं भी ऐसे ही शादी करूंगी.