मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार हुए दलेर मेहँदी, 2 साल की हुई जेल -पढ़े पूरी खबर
दोस्तों अबतक की सबसे बड़ी खबर फैन्स को उनके पंजाबी सिंग रदलेर मेहँदी की तरफ से सुनने को मिली है. जिन्हें हाल ही में मानव तस्करी मामले में पकड़ा गया है. ये मामला उनके खिलाफ साल 2003 में दर्ज हुआ था जिसके बाद साल 2018 में उन्हें निचली अदालत ने 2 साल की जेल की सजा भी सुनाई थी.लेकिन अब इसी सजा को सत्र अदालत ने बरकार रखा है. कुछ दिनों से दलेर मेहँदी की मुश्किले थमने का नाम ही नही ले रही है. 19 साल पहले उन्हें जिस मानव तस्करी मामले में सजा सुनाई गयी थी वह सजा आज भी बरकार है.
दलेर मेहँदी और उनके भाई को 2 साल की सजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दलेर मेहँदी को साल 2003 कबूतरबाजी से जुड़े मामले में दोषी बताया गया था. इस मानव तस्करी में एक नाम दलेर मेहँदी का भी रहा है उन्हें निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी हालंकि सिंगर के पास नियमानुसार फैसले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का भी विकल्प है.
मानव तस्करी में दलेर मेहँदी के साथ साथ उनके भाई शमशेर सिंह भी दोषी पाए गये है. उन्हें भी अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. दलेर मेहँदी ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर किया था जिसमे वे कहते नजर आये थे कि वे इस मामले को उपर तक लेकर जाने वाले है.
गैर क़ानूनी तरीके से लोगो को पहुंचाया विदेश
अब दिलेर मेहँदी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जब पटियाला हॉउस कोर्ट ने उन्हें एक बड़ा झटका दे डाला है. अगर बात करे पुरे मामले की तो कहा जा रहा है कि दलेर मेहँदी और उनके भाई गैर कानूनी रूप से अपने क्रू मेम्बर को विदेश ले जाते थे. साल 1998 और 1999 के बीच उन्होंने अमेरिका में कई शो किये थे जिसमे उनके साथ कई लोग भी गये थे लेकिन वापस आते समय वे उन्हें साथ लेकर नही लौटे.
उस समय दलेर मेहँदी ने 10 लोगो को वहीँ पर छोड़ दिया था जिसमे 2 लडकियों को उन्होंने फ्रांसिस्को छोड़ दिया था. उनके साथ एक एक्ट्रेस भी गयी थी जिसे भी उन्होंने अमेरिका में छोड़ दिया था. दोनों भाईयो ने इसी तरह कई लोगो को गैर क़ानूनी तरीके से विदेश की यात्रा करवाई. जिसके बाद उनके और भाई शमशेर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई और दोनों भाइयो को 2 साल की सजा सुनाई गयी.