तलाक के बाद एक्स वाइफ को लेकर गुस्सा हो गये थे सैफ, अमृता सिंह को लेकर कही ये बात
दोस्तों सैफ अली खान जब अपने करियर को बनाने में लगे हुए थे तब उनकी मुलाक़ात अमृता सिंह से हुई थी. अमृता सिंह तब एक जानी मानी एक्ट्रेस थी. ऐसे में जब सैफ और अमृता सिंह की मुलाक़ात हुई तो दोनों एक दुसरे के प्यार में पड़ गये. इसके बाद दोनों ने परिवार वालो के खिलाफ जाकर शादी कर ली. अमृता सिंह ने अपना करियर खत्म करके सैफ के बच्चो को जन्म दिया था. सैफ का जैसे ही करियर बढने लगा उन्होंने अमृता सिंह से तलाक ले लिया. आज भले ही इनके तलाक को कितने साल बीत चुके है लेकिन फैन्स इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है.
अमृता की बात से काफी गुस्सा थे सैफ
सैफ और अमृता सिंह के बीच के किस्से आये दिन सोशल मिडिया पर वायरल हो जाते है. दोनों के अनसुने किस्से हमेशा हैरान करने वाले रहे है. ऐसे में इनका एक और किस्सा सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए है. सैफ अली खान ने अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद उनके प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया था.
एक्टर तलाक के बाद काफी अकेले पड़ गये थे और वे अंदर से टूट गये थे. इसकी वजह थी उनके दोनों बच्चे जोकि तब काफी छोटे थे. सारा तब 9 साल की थी और इब्राहिम 3 साल के थे. तलाक के बाद सैफ अपने बच्चो से नही मिल पा रहे थे और उन्हें कोर्ट से भी इसकी परमिशन नही मिली थी.
बच्चो को देखने के लिए रोते थे एक्टर
सैफ हमेशा अपने बच्चो की तस्वीर पर्स में रखते थे जिसे वे दिन में कई बार देखते थे. अमृता सिंह भी नही चाहती थी कि दोनों बच्चे अपने पिता से मिले इसी वजह से सैफ उनसे नाराज थे. सैफ तब अपने बच्चो को बहुत याद करते थे और एक बार तो उन्होंने अमृता के लिए अपना गुस्सा भी जाहिर किया था.
उन्होंने एक इन्टरव्यू में ये तक कह दिया था कि जब उनके दोनों बच्चे बड़े हो जायेंगे तब वे उन्हें क्या जवाब देगी ? अमृता सिंह शादी टूटने की वजह सैफ को बताती थी जबकि सैफ उन्हें बताते थे. दोनों के बीच एक समय इतना ज्यादा प्यार देखने को मिला कि उन्हें समाज तो क्या परिवार की भी परवाह नही थी लेकिन बाद में उनका ये रिश्ता ही टूट गया. आज भी लोग उनके बारे में ये जानना चाहते है कि उनका तलाक क्यों हुआ था ?