एक्ट्रेस सुष्मिता सेन करने वाली है ललित मोदी से शादी, सामने आई रोमांटिक तस्वीरे
दोस्तों सुष्मिता सेन पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी है और वे अपने फैन्स के दिल पर हमेशा से राज करती आई है. उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में है जो उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करते है. आज एक्ट्रेस भले ही बॉलीवुड से दूर हो चुकी है लेकिन अब भी वे लाइमलाइट में रहती है. वहीँ अब वे अपनी एक तस्वीर की वजह से लाइम लाइट में आ गयी है. इस तस्वीर में वे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी संग दिखाई दी है. ये तस्वीरे खुद ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जिसमे दोनों काफी ज्यादा रोमांटिक मूड में दिखाई दिए है.
सुष्मिता सेन को डेट कर रहे ललित मोदी
ललित मोदी ने सुष्मिता संग कई तस्वीरे शेयर की है जिसमे दोनों की क्यूट बोन्डिंग दिखाई दी है. ललित मोदी और सुष्मिता सेन कई सालो से एक दुसरे को डेट कर रहे है और इस बात का खुलासा खुद ललित मोदी ने किया है. दरअसल सुष्मिता सेन संग उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरे शेयर की है जिसके साथ उन्होंने फैन्स को बताया कि वे उनका परिवार है.
ललित मोदी ने एक्ट्रेस संग अपनी पुरानी यादो को ताजा करते हुए कुछ खुबसूरत तस्वीरे शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ” लंदन, मालदीप और सारडिनिया में परिवार संग बिताए पल, मेरी बैटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ – एक नई शुरुआत फाइनली “. ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्वीट कर बताया जल्द करूंगा शादी
जैसे ही फैन्स की नजर ललित मोदी के बैटर हाफ पर पड़ी हर किसी ने कयास लगाना शूरू कर दिया की दोनों रिलेशनशिप में है. दोनों की शादी की खबरे भी इसी बीच वायरल होने लगी है. जिसमे से कुछ खबरों में कहा गया है कि सुष्मिता सेन ने चोरी छिपे ललित मोदी से शादी कर ली है. फिलहाल ललित मोदी ने ट्वीट के माध्यम से फैन्स को बता दिया है कि अभी उन्होंने शादी नही की है वे जल्द ही शादी करने वाले है.
उन्होंने एक दूसरा ट्वीट लोगो द्वारा कही जा रही बातो के लिए किया है जिसमे उन्होंने लिखा ” आप लोगो की जानकारी के लिए शादी नही की है .. फिलहाल एक दुसरे को डेट कर रहे है और वो दिन भी जरुर आएगा. जहाँ ललित मोदी ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने स्वीकार कर लिया है वहीँ सुष्मिता सेन की तरफ से अभी तक इसपर कोई प्रतिकिया नही आई है.