फिल्मो में चमकने वाले आपके फेवरिट सितारे हकीकत में दीखते है इतने डरावने, देख फोटो
दोस्तों जब हम किसी फिल्म को देखते है तो उसमे एक्टर और एक्ट्रेस काम खुबसूरत दिखाई देती है. हम इन सितारों को काफी ज्यादा पसंद करते है और कई बार तो इन्हें अपना आइडल भी समझ लेते है., लेकिन क्या आप जानते है कि असल जिन्दगी में ये कैसे दिखाई देते है ? अगर आप इन्हें एकबार देख लेंगे तो अपनी पसंद पर हमेशा पछतावा करते रहेंगे. आइये एक नजर खुद ही डाल लीजिये अपने इन सूपर स्टार पर जिनको देखकर आप दीवाने हो जाते है. हम दावा करते है अगर आप एक बार इन्हें असली रूप में देख लेंगे तो इन्हें फेवरिट कहना भूल जायेंगे.
शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान पर हर एक लडकी फ़िदा है उनकी स्माइल से लेकर उनके डिम्पल खासकर लडकियों को सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन शाहरुख़ खान को लडकियाँ जितना हैंडसम समझती है हकीकत में वे उतने है ही नही. उनकी उम्र 50 से उपर हो गयी है और बाहर जाते समय वे मुह पर कई गुना ज्यादा मेकअप लगाते है.
सलमान खान
सलमान खान जो खुद को अबतक बॉलीवुड का सबसे यंग एक्टर दिखाने की कोशिश में रहते है इन्हें अगर आप बिना मेकअप के देख लेंगे तो बेहोश हो सकते है. सलमान खान जैसे फिल्मो में दीखते है असल जिन्दगी में वे काफी खराब दिखाई देते है.
अजय देवगन
अजय देवगन भी काफी समय से लडकियों के दिल पर राज कर रहे है. लेकिन अगर आप इन्हें भी हकीकत में एक बार देख लेंगे तो इनकी दीवनगी का भूत आपके सर से उतर जाएगा.
प्रभास
बाह्बुली प्रभास को इस समय हर कोई पसंद करता है. यहाँ तक बॉलीवुड सितारों से ज्यादा उन्हें पसंद किया जाता है. कुछ समय पहले प्रभास का एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने मेकअप नही किया था. जिसके बाद लोग उन्हें पहचान नही पाए और उन्हें ट्रोल करने लगे.
रजनीकांत
रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री का भगवान कहा जाता है लेकिन वे कभी भी हैंडसम थे ही नही. आज तो उनका लुक इतना बदल गया है कि आप उन्हें पहचान भी नही पाओगे . उनके सर पर न बाल है और नही उनका चेहरा फिल्मो की तरह चमकता है. आज उनकी उम्र 71 साल हो गयी है लेकिन इसके बावजूद वे कई फिल्मो में अपने लुक की वजह से पहले भी ट्रोल हो चुके है.