काम न मिलने पर कभी नीतू चन्द्रा के मन में आया था सुसाईड का ख्याल, अब बताई वजह
दोस्तों आपने फिल्म गरम मसाला तो देखी होगी जिसमे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने एक साथ काम किया था. ये फिल्म काफी ज्यादा कॉमेडी थी और इसमें अक्षय ने काफी सारी एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया था. वहीँ इस फिल्म में नीतू चन्द्रा भी दिखाई दी थी. नीतू चन्द्रा की ये पहली फिल्म थी और उन्होंने इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 2005 में आई थी जिसमे नीतू ने स्वीटी का रोल किया था जोकि फिल्म में एयरहोस्ट्स बनी थी. गरम मसाला में उनके साथ परेश रावल, नेहा धूपिया, रिमी सेन, राजपाल यादव जैसे कुछ और भी कलाकार थे.
नीतू को बॉलीवुड ने दिखाया बाहर का रास्ता
गरम मसाला फिल्म काफी ज्यादा हिट रही थी और इस फिल्म से नीतू चन्द्रा को और कई बड़ी फिल्मो में काम मिला था. उन्होंने इसके बाद ओये लक्की लक्की ओये, ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, अपार्टमेन्ट और 13B जैसी कई फिल्मो में काम किया. इतना ही नही उनकी एक्टिंग को लोगो ने इतना पसंद किया था कि उन्हें बॉलीवुड के 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने का मौका मिला था.
लेकिन कुछ समय बाद उनकी जिन्दगी पूरी तरह बदल गयी और वे अँधेरे में खो गयी. नीतू चन्द्रा को हर कोई भूल गया. वे अपनी जिन्दगी से इतनी हताश हो गयी थी कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में सोच लिया था. उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नही मिल रहा था इससे उनके मन में बुरे बुरे ख्याल आना शुरू हो गये थे.
बिना काम और पैसे के परेशान है एक्ट्रेस
नीतू चन्द्रा ने अब सालो बाद अपने दिल का दर्द मीडिया को बताया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी बात की है. उन्होंने कहा हम एक्टरो को मरने के बाद ही क्यों पहचान मिलती है ? क्या एक पहचान के लिए हमे खुद को मौत के घाट उतार देना चाहिए. क्यों लोगो के मरने के बाद ही उनके काम को पहचान मिलती है ? जिस तरह सुशांत ने कदम उठाया ऐसा ख्याल कई लोगो के मन में आता है.
उन्होंने ये भी कहा इतने बड़े बड़े सितारों के साथ काम करने के बाद भी आज उनके पास कोई काम नही है. वहीँ उनके पास एक बिजनेसमैन ये ऑफ़र लेकर आया कि उन्हें 25 लाख रूपये में उसकी सैलरीड वाईफ बनना होगा. फिलहाल इस समय नीतू चन्द्रा के पास न काम है और न ही पैसा है. वे काफी ज्यादा परेशान है.