बेहद खुबसूरत है परेश रावल की पत्नी, रह चुकी है पूर्व मिस इंडिया और जीता था ताज
दोस्तों परेश रावल ने बहुत सारी फिल्मो में काम किया है जिसमे उन्होंने अपने अलग अलग किरदारों से लोगो का दिल जीत लिया है. आज उन्हें पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है उनकी कॉमेडी लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आती है. परेश रावल ने अपने करियर में एक उंचा मुकाम हासिल किया है लेकिन क्या आप जानते है उनकी पत्नी पूर्व मिस इंडिया रह चुकी है. आज हम आपको परेश रावल के करियर के बारे में नही बल्कि उनकी खुबसूरत पत्नी के बारे में बताने वाले है. इसके साथ आपको बतायेंगे इनकी प्रेम कहानी जोकि आपको किसी फ़िल्मी कहानी से कम नही लगेगी.
बेहद फ़िल्मी है परेश रावल की लव स्टोरी
परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत है जिन्हें वे पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे. लेकिन फिर भी उन्हें स्वरूप को प्रपोज करने में पूरा एक साल का समय लगा था. परेश रावल ने अपनी प्रेम कहानी का जिक्र एक इन्टरव्यू में किया है जिसमे उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी ने एक साल तक उनसे बात नही की थी.
परेश रावल और स्वरूप संपत की शादी साल 1987 में हुई थी इनके 2 बच्चे है जिनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध है. बीते साल परेश रावल ने मीडिया को दिए एक इन्टरव्यू में बताया कि एक बार उन्होंने स्वरूप को देखकर अपने दोस्त महेंद्र से कह दिया कि ये लडकी उनकी पत्नी बनेगी.
1979 में बनी मिस इंडिया
उनकी बात सुनकर दोस्त हैरान रह गया और कहने लगा कि तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है ये उस कम्पनी के बॉस की बेटी है. इस बात को सुनकर परेश रावल बोल पड़े किसी की भी बेटी हो, बहन हो मुझे इससे क्या वे तो इसी से शादी करेंगे. स्वरूप का जन्म 3 नवम्बर 1958 को हुआ था और उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे और माँ डॉक्टर थी. स्वरूप को पढाई में ज्यादा रूचि नही थी जबकि उन्हें फिल्मो माँ ज्यादा शौक था.
स्वरूप देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत थी और साल 1979 में उन्हें मिस इन्डिया का खिताब भी मिला था. उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट किया था. स्वरूप ने लन्दन से PHD की है. बात करे अगर इनके फ़िल्मी करियर की तो इन्होने 1981 में ई फिल्म “न खुदा ” से डेब्यू किया था. इसके बाद इन्हें कई फिल्मो में काम मिला था