मीका सिंह के स्वयम्वर में आई उनकी गर्लफ्रेंड आकंक्षा , बोली करना चाहती है उनसे शादी
दोस्तों इन दिनों मीका सिंह का शो मीका दी वोटी काफी ज्यादा सुर्खियों में है. क्योंकि इसमें एक नये चेहरे की एंट्री हुई है जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है. ये शख्स और कोई नही बल्कि आकंक्षा पुरी है जिन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है. शायद आप इन्हें सीरियल से न पहचाने लेकिन आप बिग बॉस के पारस छाबडा तो याद होंगे. जिन्होंने पहले शहनाज गिल को अपना दीवाना बनाया था और बाद में माहिरा शर्मा को. आकंक्षा पारस छाबडा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है जिसका जिक्र बिग बॉस में भी किया गया था.
शो में आई मीका की गर्लफ्रेंड
पारस छाबडा से भी पुराना रिश्ता आकंक्षा का मीका सिंह के साथ रहा है. दोनों 10 से 12 सालो तक दोस्त रहे है लेकिन अब आकंक्षा मीका की पत्नी बनना चाहती है. इसलिए उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है जिसे देखकर फैन्स से लेकर लडकियों के भी होश उड़ गये है.
आकंक्षा के शो में आने के बाद फैन्स के मन में सवाल आया जब ये दोनों 12 साल तक एक दुसरे को जानते थे तो अब क्यों वे मीका से शादी करना चाहती है ? इसका जवाब भी आकंक्षा ने देते हुए बताया कि वे भले ही मीका को बीते 12 साल से जानती है लेकिन अब दूसरी लडकियों को मीका सिंह के करीब जाते देख उन्हें जलन हो रही है.
मीका को दूसरी लडकियों के साथ देखकर होती है जलन
उनका कहना है कि वे मीका को दूसरी लडकियों के साथ नही देख सकती है और इसके लिए उन्होंने बीच शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. उनकी एंट्री से शो में बाकी एक्ट्रेस अब आकंक्षा से जलने लगी है. खबरों की माने तो बीते कुछ साल पहले मीका और आकंक्षा के अफेयर की खबरे वायरल हो चुकी है.
खबरे तो ये भी सुनने को मिली थी कि मीका सिंह और आकंक्षा पुरी ने चौरी छिपे शादी कर ली है. इसके बाद ये दोनों काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे थे लेकिन बाद में मीका ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हुए शादी की खबर को झूठ बताया था. उन्होंने कहा था उनकी और आकंक्षा की शादी नही हुई है वे दोनों केवल अच्छे दोस्त है लेकिन अब आकंक्षा ने अपने दिल की बात सबको बता दी है तो क्या अब मीका उनसे शादी करते है या नही ये देखना बाकी है.