मकड़ी फिल्म में डबल रोल में दिखाई दी मुनि आज हो गयी बेहद हॉट, आपने देखी तस्वीरे ?
दोस्तों बचपन में आपने मकड़ी फिल्म तो जरुर देखी होगी जिसमे एक बच्ची मुनि थी. इस फिल्म में छोटी सी बच्ची ने डबल रोल किया था चुनी और मुनि जोकि एक हॉरर फिल्म रही है. आज ये छोटी सी बच्ची काफी ज्यादा बड़ी हो गयी है और इस बच्ची का नाम है श्वेता बसु प्रसाद. श्वेता के बचपन की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है और उन्हें देखकर लोगो को पुराने सीरियल और फिल्मे याद आ गयी है जिसमे उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इस वायरल फोटो में श्वेता ने स्कुल की यूनिफार्म पहनी हुई है और सर पर 2 चोटियाँ कर रखी है.
मकड़ी फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
बचपन के इस फोटो में श्वेता जितनी सीधी और सिम्पल और मासूम दिखाई दी है उन्होंने हर किसी का दिल चुरा लिया है. लेकिन आज यही मासूम और सिम्पल सी बच्ची बेहद हॉट हो गयी है. इनकी वायरल फोटो देख आपके होश उड़ सकते है. श्वेता ने कई साउथ की फिल्मो में काम किया है और इन दिनों वे अपनी वेबसीरीज त्रिभुवन मिश्रा को लेकर चर्चा में बनी है.
श्वेता कई वेबसीरीज में नजर आ चुकी है जोकि आप OTT प्लेटफार्म पर देख सकते है. बात करे अगर इनकी लाइफ के बारे में तो इनका जन्म 11 जनवरी 1991 को जमशेदपुर में हुआ है. जब श्वेता छोटी थी तब इनका परिवार मुम्बई शिफ्ट हो गया था आज ये यहीं रहती है. इन्होने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.
शाहरुख़ खान संग काम कर चुकी है
सबसे पहले श्वेता सीरियल में नजर आई थी जिसके बाद इन्हें फिल्मो में काम मिलना शुरू हुआ था. आपने इन्हें शाहरुख़ खान की फिल्म ” फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी ” में देखा होगा. इसके बाद ये मकड़ी फिल्म में दिखाई दी है जिससे ये घर घर में पोपुलर हो गयी थी. इस फिल्म में श्वेता डबल रोल में नजर आई थी जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
श्वेता बसु उन चाइल्ड आर्टिस्ट में एक है जिन्होंने काफी सारे सीरियल और फिल्मो में काम किया है. उन्होंने बचपन से ही अपने करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया था जिसे आज बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी हासिल नही कर पाई है. इनके कुछ हिट सीरियल में कहानी घर घर की, करिश्मा का करिश्मा, श श कोई है और चन्द्रनंदिनी जैसे शो शामिल है.