मिलिए उस खिलाड़ी से जिसने बनाये 2500 महिलाओं संग सम्बन्ध, हर रात चाहिए 2 लडकियाँ
दोस्तों आजकल जहाँ लोग एक महिला से रिलेशनशिप करके परेशान हो जाते है वहीँ कुछ लडके फ्लर्ट करने में एक्सपर्ट होते है. ऐसे लडके एक टाइम में 2 से 3 लडकियों को डेट करते है. इन लडको के उन लडकियों के साथ सम्बन्ध भी रहते है ऐसा आजकल आपको नोर्मल ही लगेगा लेकिन अगर आपको हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताये जिसके सम्बन्ध 1 या 10 से नही बल्कि 2500 महिलाओं के साथ रहे है तो क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे ? शायद नही लेकिन एक शख्स है जिसने ये दावा किया है कि उसने 2500 महिलाओं के साथ राते बिताई है. ये शख्स कौन है आइये जानते है इसकी कहानी ..
2500 लडकियों के साथ बनाये सम्बन्ध
ये शख्स और कोई नही बल्कि महान टेनिस प्लेयर है जिनका नाम है इली नसतासे. इन्हें शायद आजकल का युवावर्ग भले ही नही जानता होगा लेकिन पुरानी पीढ़ी इनके बारे में जरुर जानती है. इली नसतासे ने अपने एक इन्टरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गये थे. इनके चौंकाने वाले खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था.
उन्होंने बताया था कि वे कई महिलाओं को पसंद करते है और उन्हें प्यार करना उनके लिए एक आम बात है. उनके हिसाब से महिलाओं से प्यार करना गलत नही है. आपको यहाँ बता दें कि नसतासे पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर कहलाते है. उन्हें एक प्लेबॉय भी कहा जाता है. आज भी लोग उनका नाम लेकर google पर सर्च करते है.
सम्बन्ध बनाने पर दिया मजेदार जवाब
इली नसतासे ने कहा है कि जब उनकी शादी नही हुई थी उससे पहले उन्होंने 2500 महिलाओँ के साथ सम्बन्ध बना लिए थे. उन्हें सम्बन्ध बनाना अच्छा लगता था और इन सभी महिलाओं के साथ रिलेशन भी रहा है. हालांकि कुछ साल बाद उनके इस आंकड़े में कमी आई जब उन्होंने इसे कम करके बताया था. क्योंकि लोगो ने उनके इस आंकड़े को बढ़ा चढ़कर बताया था जबकि उन्होंने इसका भी एक मजेदार जवाब दिया था.
उन्होंने कहा था ” मुझे नही पता मैंने 300 से 400 सम्बन्ध बनाये होंगे इसकी मैंने कभी गिनती नही की है., मुझे अच्छा लगता था इसलिए इससे क्या बदल जायेगा 500 थे या 2500 थे इसके लिए कोई मुझे मैडल तो देने वाला नही है”. इली नसतासे का कहना था उन्होंने कभी लडकयों की गिनती नही की लेकिन उनकी जिन्दगी में बहुत सारी लडकियाँ रही है. उन्होंने जिन्दगी में 3 शादियाँ की है और उनकी पत्नियाँ भी उनके सच को जानती है.