देश विदेश

KRK ने लगाई रुबिका लियाकत की क्लास, कहा मुस्लिमो को गाली देने के लिए रखा है ?

दोस्तों बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा सितारा होगा जिसे लेकर कमाल आर खान ने कोई बात नही की हो. कमाल आर खान को लोग ज्यादातर KRK नाम से पुकारते है. ये सोशल मिडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है जिसमे ये कभी ट्वीट करते है तो कभी विवादित विडियो बनाकर ब्यान देते है. इनके ब्यान अक्सर वायरल हो जाते है और कई बार इनकी क्लास भी लोग लगा देते है. KRK किसी भी बड़े सेलिब्रिटीज पर खुलकर बात करते है इतना ही नही उन्होंने राजनेताओं को भी नही छोड़ा है उनको लेकर भी विवादित ब्यान देने से वे पीछे नही रहते है.

रुबिका को बताया झूठी एंकर

जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है तो सबसे पहले KRK का ट्वीट या फिर उनका ब्यान आ जाता है. लोगो को भले फिल्म पसंद आई होगी लेकिन कभी ऐसा हुआ है कि KRK ने किसी फिल्म को कमियाँ निकाले बिना जाने दिया हो. बॉलीवुड सितारों के बाद अब KRK ने ABP की एंकर पर अपनी भडास निकाली है.

KRK ने ABP की जानी मानी एंकर रुबिका लियाकत ऐसा ब्यान दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. उन्होंने रुबिका को ये तक कह दिया कि ” देखना अपनी एजुकेशन का मजाक उड़ाना है “. दरअसल KRK ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा रुबिका का प्रोग्राम देखना यानी अपनी एजुकेशन का मजाक उडाना.

लोगो ने यूँ लगाई क्लास

KRK ने आगे ये भी बताया कि रुबिका के हर प्रोग्राम में दूसरी लाइन गलत होती है और अगली लाइन झूठी होती है. KRK ने ये भी कहा रुबिका को ABP वालो ने आखिर क्यों रखा है ? क्या सिर्फ मुसलमानों को गालियाँ देने के लिए ? अब KRK के इस ट्वीट के बाद लोग भडक गये है और उन्होंने उलटा उन्ही की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. जिसमे एक यूजर ने लिखा ” पहली लाइन महत्वपूर्ण होती है इसलिए उसी पर फॉक्स करो”.

वहीँ अन्य यूजर ने लिखा ” 2nd, 3rd और 4th लाइन इसी काबलियत के लिए ABP ने इन्हें रखा है. वहीँ एक यूजर कह रहा है ये सब बाते KRK पर लागू होती है. जबकि एक ने लिखा ” समझ नही आता क्या पढाई करके ये एंकर बनी है “. KRK का काम अब फिल्मो पर अपना रिव्यू देना रह गया है और जब उन्हें कोई काम नही मिलता तो वो कोई भी मुद्दा उठा लेते है और लाइम लाइट में आ जाते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button