मिर्जापुर 3 में कालीन भैया को सीधा ठोकेंगे गुड्डू भैया, इस दिन होगी रिलीज वेबसीरीज
दोस्तों मिर्जापुर वेबसीरीज को OTT प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. इसके 2 सीजन सबसे ज्यादा सफल हुए है और करोड़ो की कमाई भी की है. वहीँ दर्शको को मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतज़ार है. वेबसीरीज की कहानी सभी को काफी ज्यादा पसंद आई है. इसका हर एक किरदार भी काफी ज्यादा मशहूर रहा है. इसमें कालीन भैया से लेकर गुड्डू, मुन्ना जैसे कई किरदारों ने लोगो के दिल में ख़ास जगह बना ली है. वहीँ अब खबरे सामने आई है कि जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है.
मिर्जापुर 3 में धमाल मचाएंगे गुड्डू भैया
मिर्जापुर 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब दर्शको को इसमें सबसे ज्यादा दमदार कहानी देखने को मिलने वाली है. इस कहानी में आपको कालीन भैया, गुड्डू और मुन्ना के साथ क्या हुआ सब देखने को मिलने वाला है. इस कहानी में अब गुड्डू भैया अपनी साली गोलू गुप्ता के साथ मिलकर बदला लेने वाले है.
पिछले सीजन में गोलू ने भी गोलियां चलाई थी और वो भी एक गैंग्स्टर बन गयी थी. जिसके बाद अब उनका लुक भी काफी बदला हुआ देखने को मिलने वाला है. अबकी बार गुड्डू भैया आपको पुराने वाले नजर नही आने वाले जो लिबिर लिबिर करते थे बल्कि अब उनको फूल इज्जत चाहिए.
कितना बदल गया गुड्डू भैया का लुक
गुड्डू भैया के किरदार में अली फजल दिखाई दे रहे है जिन्होंने शो में कालीन भैया से बदला लेने की शुटिंग कर ली है. मिर्जापुर के पहले वाले दोनों सीजन में गुड्डू भैया को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. हालांकि इसके दुसरे पार्ट में गुड्डू भैया थोड़े ढीले पड़ गये थे लेकिन इस बार वे किसी को छोड़ने वाले नही है. अपने दुश्मनों से चुन चुनकर बदला लेते नजर आने वाले है.
गुड्डू भैया ने अपनी जबरदस्त बॉडी को और ज्यादा बढ़ा लिया है और वे कुश्ती भी सीख रहे है. उनका इस बार कमाल का ट्रांसफोरमेशन देखने को मिलने वाला है. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देखकर हर किसी के होश उड़ गये है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरे शेयर की है जिसमे उनकी फलाद सी बॉडी देखने को मिली है. इस बार गुड्डू भैया गोली तो चलाएंगे साथ ही खतरनाक दाव पेच भी खेलने वाले है.