बॉलीवुड

श्रीदेवी की मौत के बाद एक आदमी के साथ राते बिता रही दोनो बेटियां, जाने कौन है ये ?

दोस्तों श्रीदेवी ने 80 के दशक से कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम करके अपनी पहचान बनाई है. वे भले ही आज इस दुनिया में नही रही लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते है और उनकी फिल्मो को देखना पसंद करते है. उनकी सुन्दरता और मीठी सी मुस्कान कर हर कोई दीवाना था. उनकी एक्टिंग से लेकर, डांस ने भी लोगो का दिल जीत लिया था ये कारण था कि एक साथ उन्होंने कई सारी ब्लॉक बस्टर फिल्मे दी थी. श्री देवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी और इसके बाद बोनी कपूर ने उनसे शादी की थी.

गैर मर्द संग राते बिता रही श्री देवी की बेटियां

श्री देवी की 2 बेटियां है जान्हवी और ख़ुशी. दोनों ही देखने में माँ जैसी खुबसूरत है. जान्हवी ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर ली है और उनकी कुछ फिल्मे भी रिलीज हो चुकी है. ख़ुशी अभी पढाई कर रही है और जल्द ही वे आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. दोनों बेटियों ने अपनी एक पहचान बना ली है.

सोशल मीडिया पर जान्हवी और ख़ुशी को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके मुताबिक़ कहा गया है कि दोनों की राते एक ही मर्द के साथ गुजर रही है. इस मर्द के साथ दोनों का अनोखा रिश्ता है और वे दिन रात इसी के साथ दिखाई देती है. श्री देवी की मौत के बाद दोनों बहने इसी मर्द के साथ अपनी राते और टाइम स्पेंड कर रही है.

जान्हवी और ख़ुशी की जिन्दगी में आया एक शख्स

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में अपनी एक ख़ास इमेज बना दी है जिसे लोग सालो साल याद रखने वाले है. उन्ही की झलक उनकी बड़ी बेटी जान्हवी में भी दिखती है. जान्हवी देखने में काफी ज्यादा हॉट है और उनकी तस्वीरे अक्सर सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती है. जान्हवी वर्तमान की सबसे ज्यादा लाइम लाइट में रहने वाली एक्ट्रेस बन चुकी है. आये दिन उनकी कोई न कोई फोट और विडियो वायरल हो ही जाती है.

अब जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसके मुताबिक़ किसी लडके के साथ जान्हवी और ख़ुशी अपनी राते बिता रही है वो एकदम सही है. ये लड़का और कोई नही बल्कि इनका दोस्त है जिसके साथ दोनों देर रात तक पार्टी करती है. तीनो को कई बार दिन में भी साथ देखा गया है. इस लडके का नाम ओराहन है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button