दिलीप कुमार के सामने रोने लगी थी मधुबाला, कहा था उनकी जिन्दगी बर्बाद हो जाएगी
दोस्तों दिलीप कुमार और मधुबाला फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है इन दोनों ने साथ में कई फिल्मो में काम किया है. साथ ही इनकी प्रेम कहानी के किस्से भी काफी ज्यादा मशहूर है. कहते है एक जमाना था जब दोनों एक दुसरे के लिए काफी ज्यादा सीरियस हुआ करते थे और शादी करने वाले थे लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो दिलीप कुमार की शादी सायरा बानो से हो गयी. इतना ही नही मधुबाला की जिन्दगी में एक मोड़ वो भी आया जब उन्होंने दिलीप कुमार से भीख मांगते हुए कहा था उनकी जिन्दगी बर्बाद हो रही है. आइये जानते है क्या था ये किस्सा ?
दिलीप कुमार की वजह से टूटा रिश्ता
दिलीप कुमार और मधुबाला दोनों एक दुसरे के प्यार में डूबे हुए थे. मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान काफी ज्यादा सख्त थे वे नही चाहते थे कि मधुबाला बाहर किसी शहर में जाकर शूटिंग करे. इसी दौरान मधुबाला BR चोपड़ा की फिल्म “नया दौर ” में काम कर रही थी जिसका एक सीन दुसरे शहर में शूट किया जाना था. लेकिन पिता की वजह से मधुबाला बाहर नही जा सकती थी.
मधुबाला की बात सुनकर BR चोपड़ा काफी ज्यादा नाराज हुए थे और उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कर दिया था. BR को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा था और इस केस में उनके साथ खड़े थे दिलीप कुमार जिन्होंने मधुबाला के खिलाफ गवाही दी थी. इसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था. खबरों की माने तो कहते है इस अनबन के बाद भी मधुबाला दिलीप कुमार संग अपने रिश्ते सही करना चाहती थी.
मधुबाला चाहती थी शादी करना
वे उनसे शादी करना चाहती थी इसलिए उन्होंने दिलीप कुमार से कहा वे उनके पिता से एक बार माफ़ी मांग लें. लेकिन दिलीप कुमार को माफ़ी मांगना गवारा न हुआ. मधुबाला इतना टूट चुकी थी कि वे दिलीप कुमार के सामने रोने लगी. उन्होंने कहा ” देखो ऐसे हमारी जिन्दगी बर्बाद हो जाएगी”.
उनकी बात सुनकर भी दिलीप कुमार नही माने और उन्होंने उल्टा उन्हें कह दिया वे जिद्द न करे. फिर क्या था दोनों के रास्ते अलग हो गये और मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हो गयी. लेकिन उनकी दिल की बीमारी की वजह से 36 साल में मधुबाला की मौत हो गयी. आखिरी दिनों में मधुबाला बिलकुल अकेली थी और किशोर कुमार कभी कभार उन्हें देखने आते थे.