30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया ये सितारा, अस्पताल में ली थी आखिरी फोटो
दोस्तों टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री से बीते साल से लगातार कई सितारों की मौत की खबरे सुनने को मिली है. किसी की मौत 40 साल में हुई तो किसी की 60 साल में लेकिन अब एक और सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस एक्टर की उम्र अभी 30 साल है और इनका नाम किशोर दास है, खबरों की माने तो किशोर दास की मौत कैंसर की वजह से हुई है. वे काफी समय से कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे और जब उनकी मौत हुई तो वे चौथे स्टेज पर पहुँच चुके थे जहाँ से उनकी जान बचाना नामुमकिन था.
अस्पताल में ली थी आखिरी फोटो
कैंसर से बीते कई सालो में कुछ सितारों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीँ सोनाली बेंद्रे और महिमा चौधरी जैसे कई सितारे कैंसर की लड़ाई जीत भी चुके है. किशोर ने बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया है और उनकी मौत से लोग काफी दुखी है. उनका इलाज चेन्नई के अस्पताल में हुआ और इससे पहले उनका इलाज गुवाहाटी में हुआ था. उनकी अस्पताल में आखिरी फोटो क्लिक की गयी जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
इस वायरल तस्वीर में किशोर अस्पताल में एक बैड पर लेटे हुए है. उनकी हालत देखकर फैन्स काफी भावुक हो गये है. वहीँ कुछ खबरों की माने तो किशोर दास कैंसर से पीड़ित तो थे ही साथ ही उन्हें कोविड भी बताया गया है. कोविड होने के बाद ही उन्हें शरीर से जुडी कई बीमारियाँ हो गयी थी.
बताया क्या क्या परेशानी आई थी इलाज में
किशोर दास का शरीर काफी कमजोर हो गया था और उनका शरीर एक साथ इतनी सारी बीमारियों को नही झेल पाया और अंत में उन्होंने जिन्दगी से हार मान ली. जैसे ही लोगो को किशोर दास की मौत की खबर मिली उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी. कोई भी यकीन नही कर पा रहा था कि इतनी कम उम्र वे उनकी मौत हो गयी है.
किशोर दास ने मरने से पहले अपनी एक तस्वीर सोशल मिडिया पर शेयर की थी. ये तस्वीर उनकी अस्पताल में ली गयी थी जिसे उन्होंने आखिरी बार शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि जो आपको नही मारता वो आपको मजबूत बनाता है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के दौरान कितनी तकलीफ सहन करनी पड़ रही है. उन्हें उलटी, थकान और कमजोरी बार बार परेशान कर रहे है .