विदेश जाकर बर्तन बेच रही प्रियंका चोपड़ा, एक बर्तन की कीमत सुन दिमाग चकरा जायेगा
दोस्तों प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया था जिसमे उन्हें सफलता भी मिली और वे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन गयी. इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड फिल्मो में काम किया और वहां भी अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है. उन्होंने एक विदेशी सिंगर निक जोन्स से शादी की है जिसके बाद वे विदेश में ही सैटल हो गयी है. इसके साथ ही उन्होंने अपने कई बिजनेस भी शुरू किये है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. वहीँ हाल ही में उन्होंने अपना एक नया बिजनेस शुरू किया है जिसमे वे बर्तन बेच रही है.
हजारो से शुरू होती है कीमत
प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने एक नया काम शुरू किया है. उन्होंने बताया कि वे इंडियन होमवेयर लॉन्च कर रही है और ये एक ऐसा ब्रांड है जिसमे प्रियंका देसी स्टाइल में सामान बेचने वाली है. जैसे ही उनका सोना लॉन्च हुआ हर जगह एक्ट्रेस की ही खबरे वायरल हो रही है. लेकिन उनके इस सोना होम कलेक्शन में आपको चीजे इतनी महंगी मिलने वाली है कि आपका दिमाग ही घूम जायेगा.
प्रियंका ने जो बिजनेस शुरू किया है उसमें एक छोटे से मोमबती स्टैंड की कीमत भी 4576 रूपये है. एक टेबल के उपर वाले कपड़े की कीमत 30612 रूपये है, चार डिनर नैपकिन के एक सेट की कीमत 13822 रूपये है. यहाँ तक की एक सर्विंग बाउल भी आपको 7732 रूपये में मिलने वाला है. यदि एक कॉफ़ी मग लेना होगा तो वो आपको 3471 रुपये में मिलेगा.
लाखो में बिक रहा सामान
अब क्या आप भी प्रियंका के स्टोर से इनमे से कुछ सामान खरीदना चाहेंगे. प्रियंका खुद इतनी बड़ी सेलिब्रिटीज है तो जाहिर सी बात है उनके यहाँ बिकने वाले सामानों की कीमत 100 रूपये तो होगी नही. उनके यहाँ हर एक सामान की कीमत हजारो और लाखो में है.
अगर बात करे प्रियंका के वर्कफ्रंट की तो एंडिंग थिंग्स, टेक्सट फॉर यू में काम करती दिखाई देगी. इसके अलावा वे एक वेब सीरिज में भी काम कर रही है जिसका नाम है सिटाडेल. इसके अलावा उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी है. इस फिल्म में प्रियंका के साथ आलिया और कैटरीना कैफ भी काम करने वाली है.