Bharti Birthday : बेहद रोमांटिक है हर्ष और भारती की लव स्टोरी, कॉमेडी करते वक्त दे बैठी दिल
दोस्तों आज भारती सिंह का जन्मदिन है और आज उन्हें हर कोई जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. भारती आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी है और आज उनकी गिनती टीवी के बड़े बड़े सितारों में पहले नम्बर पर होती है. भारती हमेशा ही अपनी बातो और कॉमेडी से लोगो को हंसाती है. वे जिस शो में होती है उसमे चार चाँद लगा देती है. भारती सभी को हंसाने का काम करती है लेकिन उनकी जिदंगी कितनी बेजान थी ये वही जानती है. लेकिन फिर हर्ष लिम्बाचिया के रूप में उन्हें ऐसा जीवनसाथी मिला जिसने उनकी दुनिया ही बदल दी है.
एक शो में किया था साथ काम
आज हर्ष और भारती को एक साथ देखकर लोग काफी खुश होते है. दोनों कई शो में साथ काम करते है लोगो का खूब मनोरंजन भी करते है शायद इसी वजह से लोग इनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी करते है. इनकी शादीशुदा जिन्दगी के बारे में तो आप जानते ही लेकिन आज हम आपको इनकी पहली मुलाकात के बारे में बताने वाले है और साथ में इनकी प्यारी सी लव स्टोरी के बारे में भी बतायेंगे.
बहुत कम लोग ये बात जानते है कि भारती और हर्ष की मुलाकात एक सेट पर हुई थी. ये वहीँ सेट है जहाँ से भारती ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें एक पहचान मिली थी. हम बात कर रहे है कॉमडी सर्कस की जहाँ से कपिल शर्मा का भी करियर बन गया है.
प्रोपोजल सुनकर रो पड़ी थी भारती
भारती और हर्ष भी पहली बार कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिले थे. जहाँ भारती शो में कॉमेडी करती थी वहीँ हर्ष एक स्क्रिप्ट राइटर थे. दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया था और दोनों एक दुसरे को दिल बैठे थे. इस बात का जिक्र खुद हर्ष ने मीडिया के सामने किया था. भारती का केयरिंग नेचर देखकर वे काफी प्रभावित हो गये थे और दोनों ने कुछ समय बाद शादी कर ली. जब हर्ष ने भारती को शादी के लिए प्रोपोज किया था तो वे हैरान रह गयी थी.
भारती ने एक इन्टरव्यू में कहा था ” जब हर्ष ने मुझे प्रपोज किया तो मेरे होश उड़ गये, भला इतनी इतनी हॉट लडकियाँ हर्ष के आसपास थी लेकिन उसे मैं कैसे पसंद आ गयी ? न देखने में खुबसूरत और वजन भी इतना ज्यादा “. लेकिन फिर भारती समझ गयी कि हर्ष उनके दिल से प्यार करते है और उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता भारती कैसी है और आज भारती में हर्ष की जान बसती है.