रेखा की भांजी ने उडाये लोगो के होश, तस्वीर देखकर लोग बोले – ये तो रेखा निकली
दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस रेखा को आज हर कोई पसंद करता है. 80 के दशक से आजतक लोग उनकी खुबसूरती के दीवाने है. उनकी पूरी जिन्दगी विवादों से भरी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है. रेखा ने हमेशा अपनी पर्सनल जिन्दगी को लोगो से छिपाकर रखा है. उनका नाम पहले अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा था लेकिन दोनों की प्रेंम कहानी कब खत्म हुई किसी को पता भी नही चला. ऐसा ही कुछ उनके परिवार के बारे में भी है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है.
कुँवारी माँ की बेटी है रेखा
रेखा की तरह उनकी माँ और पिता भी साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रह चुके है. उनकी माँ का नाम पुष्पावली था और पिता का नाम जेमिनी गणेशन था. कहते है जेमिनी गणेशन ने एक शादी की थी और उन्होंने 3 महिलाओं के साथ सम्बन्ध बनाये थे जिसमे एक नाम रेखा की माँ पुष्पावली का भी था.
जेमिनी और पुष्पावली ने कभी शादी नही की इसके बावजूद उनके 8 बच्चे हुए थे. रेखा की 7 बहने और एक भाई है जिसमे उनका अपनी बहनों के साथ सबसे ख़ास रिश्ता रहा है. एक्ट्रेस ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेलगु फिल्म से की थी.
प्रिया में दिखी रेखा की झलक
रेखा ने भले ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली हिंदी सिनेमा से जब उनकी फिल्म सावन भादों रिलीज हुई थी. रेखा की इस फिल्म के बाद किस्मत चमक गयी और उन्होंने एक से बढकर एक फिल्मे करना शुरू कर दिया. उनकी एक बहन भी जिनका नाम कमला सेल्वाराज है और उनकी बेटी हुबहू रेखा जैसी दिखती है. उनकी बेटी का नाम प्रिया है.
प्रिया की एक तस्वीर इन्स्टाग्राम पर वायरल हुई है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. कोई भी प्रिया को पहचान कर उनकी फोटो नही बता रहा है बल्कि उनका कहना है ये तो रेखा ही है. प्रिया में रेखा की जवानी की झलक दिखाई देती है और इसी वजह से उनकी भतीजी की तुलना अब रेखा से होने लगी है.