पहली बार दिखा AR रहमान की बेटी का चेहरा, खतिजा ने हटाया चेहरे से नकाब
दोस्तों AR रहमान को आज हर कोई जानता है भले ही वे पर्दे के पीछे रहते है लेकिन उनकी आवाज पर पूरी दुनिया झूमती है. उनके संगीत का हर कोई दीवाना है. आज उन्हें करोड़ो लोग पसंद करते है और वे भी हर दिल पर राज करते है. हाल ही में AR रहमान की बेटी का निकाह हुआ है जिसकी वजह से वे काफी ज्यादा सुर्खियों में है. शादी के बाद उनकी बेटी खतीजा की शादी के बाद उनका रिशेप्शन रखा गया जिसके बाद अब उनकी कुछ तस्वीरे वायरल हो रही जिसमे पहली बार खतिमा बिना नकाब पहने दिखाई दी है.
AR रहमान की बेटी बनी दुल्हन
खतिमा की शादी एक ऑडियो इंजीनियर रियाजुदीन शेख मोहम्मद के साथ हुई है. खतीजा एक इतने बड़े सिंगर की बेटी है इसके बावजूद उनकी शादी बेहद सिम्पल तरीके से की गयी. हालांकि बाद में उनके रिसेप्शन ने हर किसी के होश उड़ा दिए है. इनके रिसेप्शन में दोनों के परिवार रिश्तेदार के अलावा बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.
खतीजा का चेहरा आजतक किसी ने नही देखा है और वे हमेशा नकाब में दिखाई देती है. उनकी जितनी भी तस्वीरे वायरल होती है उसमे वे नकाब में ही नजर आती है. जहाँ फैन्स को लग रहा था कि शादी के मौके पर तो उन्हें उनका चेहरा दिखाई देगा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ.
बिना नकाब के दिखाई दी खतीजा
खतीजा शादी और रिसेप्शन दोनों में ही चेहरे को नकाब से ढके थी. लेकिन वहीँ अब उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे उन्होंने अपने चेहरे पर किसी तरह का नकाब नही लगाया हुआ है. इस तस्वीर में वे बेहद खुबसूरत दिखाई दी थी. इस तस्वीर में खतीजा अपने पिता AR रहमान के साथ दिखाई दी है जिसमे वे मुस्कुराते हुए दिखाई दी है.
AR रहमान ने अपनी बेटी की शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बेटी संग कुछ तस्वीरे भी शेयर की है जिसमे खतीजा सफेद ड्रेस में दिखाई दी है. इन तस्वीरों को शेयर करते समय उनके पिता ने कैप्शन में लिखा है ” सर्वशक्तिमान युगल को आशीर्वाद दें .. आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यावाद.