जब अर्चना का प्यार से उठ गया था भरोसा, तब परमीत ने जगाया था प्यार और थामा हाथ
दोस्तों आज अर्चना पुरन सिंह को भला कौन नही जानता है उन्होंने फिल्मो के आलावा टीवी सीरियल में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्हें आजकल कई रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभाते देखा जाता है. वहीँ वे कपिल शर्मा शो में अपनी हंसी के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है. अर्चना और उनके पति परमीत सेठी दोनों ने बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद परमीत आज एक सफल निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना चुके है तो वहीँ अर्चना टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी है. लेकिन आज हम आपको इनकी अजीब सी प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले है जिसे पढकर आप भी मानोगे किस्मत में प्यार दुबारा मिल सकता है.
पहली शादी से टूट गयी थी अर्चना
अर्चना और परमीत सेठी की शादी 30 जून 1992 को हुई थी और आज इनकी शादी की सालगिरह है. इसी ख़ास मौके पर इनकी प्रेम कहानी का जिक्र सबसे अच्छा रहेगा. अर्चना सिंह अपनी शादी से काफी टूट चुकी थी और उनका प्यार नाम से भी भरोसा उठ गया था. उस मुश्किल वक्त में उनकी जिन्दगी में परमीत बहार लेकर आये थे. दोनों की पहली मुलाक़ात एक इन्वेंट में हुई थी जहाँ अर्चना बैठकर मैगजीन पढ़ रही थी.
परमीत अर्चना के पास आये और उनके हाथ से मैगजीन छीन ली. अर्चना को इस बात से गुस्सा आया कि उन्होंने बिना उनसे पूछे वो मैगजीन किसी और को दे दी. लेकिन अगले ही पल परमीत ने उन्हें सॉरी बोल दिया ये देखकर अर्चना हैरान रह गयी. यहाँ से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी.
रात 11 बजे लिया शादी का फैसला
दोनों ने पहले कुछ सालो तक एक दुसरे को डेट किया था और इस बीच वे लिव इन रिलेशनशिप में रहे. कपिल शर्मा शो में परमीत ने अपनी शादी शुदा जिन्दगी को लेकर कई बाते फैन्स के सामने खुलकर कही है. जिसमे एक किस्सा और भी था. उन्होंने बताया कि हमने शादी का फैसला अचानक लिया था और रात 11 बजे पंडित जी को खोजने निकल पड़े.
12 बजे उन्हें पंडित जी मिले जिनसे उन्होंने शादी की बात की. तब पंडित जी उनसे पूछा लडकी बालिग़ तो है न ? तब परमीत बोले उनसे ज्यादा ही बालिग़ है. ये बात सुनकर पंडित जी ने शादी करवाने से मना कर दिया और कहा पहले मुहर्त निकलता है तब शादी होती है. लेकिन उन दोनों ने उन्हें पैसे दिए थे जिसके बाद अगली सुबह 11 बजे उनकी शादी पंडित जी ने करवा दी थी.
4 साल तक कुंवारे बने रहे दोनों
अर्चना और परमीत की शादी का फैसला जितना आसान था उतना मुश्किल उनके लिए परिवार रहा था. क्योंकि परमीत का परिवार इस शादी के लिए तैयार नही था. इसलिए दोनों ने पुरे 4 साल तक अपनी शादी को लोगो से छिपाकर रखा था लेकिन परमीत उनसे शादी करने के लिए परिवार के खिलाफ चले गये थे. अर्चना अपनी पहली शादी से टूट गयी थी उन्हें उम्मीद नही थी कि उनकी जिन्दगी में दुबारा प्यार दस्तक दे सकता है लेकिन परमीत ने उनकी सोच के साथ उनकी जिन्दगी को भी बदलकर रख दिया है. आज दोनों अपनी शादीशुदा जिन्दगी में खुश है और उनका परिवार भी उनके साथ है.