पेरिस में घूम रही मलाइका अरोड़ा, जिम से निकलते ही फट गयी ड्रेस तो लोगो ने किया ट्रोल
दोस्तों मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फिटनेस से लोगो के होश उड़ा देती है. 46 साल की उम्र में भी वे बेहद फिट है इस उम्र में शायद औरते फिटेनस भूल जाती है लेकिन मलाइका उन सभी औरतो के लिए एक मिसाल पेश करती है. मलाइका अपने बोल्ड अंदाज और ग्लैमरस लुक के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है. वे अपनी नई नई तस्वीरे सोशल मिडिया पर शेयर करती रहती है. मलाइका अपने जन्मदिन के ख़ास मौके के लिए पेरिस गयी है. यहाँ वे अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग रुकी है और अपना जन्मदिन मनाने के बाद भारत लौटेगी.
मलाइका की ड्रेस ने दिया धोखा
मलाइका को उनके घर से बाहर अक्सर जिम के कपड़ो में देखा जाता है. वे डेली जिम जाती है और यही उनकी फिटेनस का राज भी है. इसी बीच उनका जिम से बाहर निकलते समु का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल विडियो में आप देख सकते मलाइका जिम से बाहर निकली है लेकिन वे ड्रेस की वजह से ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गयी है.
एक्ट्रेस अपने जिम वियर को लेकर काफी ज्यादा शर्मिंदा हुई है और उनकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है. जैसे ही वे अपनी कार में बैठने जाती है तो उनकी ड्रेस उन्हें धोखा दे जाती है और ये उस जगह से फट गयी जहाँ से उसे नही फटना चाहिए था. ऐसा मलाइका के साथ कोई पहली बार नही हुआ है बल्कि इससे पहले भी कई बार हो चूका है.
छोटी ड्रेस पहनना पड़ा भारी
मलाइका की ड्रेस अक्सर उन्हें धोखा दे जाती है और जिसकी वजह से उन्हें ऊप्स मूमेंट का शिकार होना पड़ता है कुछ ऐसा ही उनके साथ अब हुआ है. एक्ट्रेस की इस विडियो को देखने के बाद लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और वहीँ कुछ लोगो ने उन्हें छोटी ड्रेस पहनने से मना कर दिया है. इस तरह की तमाम सलाहे लोगो द्वारा मलाइका अरोड़ा को अब सोशल मीडिया पर मिलने लगी है.
फिलहाल मलाइका अपने बॉयफ्रेंड संग काफी ज्यादा इंजॉय कर रही है. वे पेरिस में 2 दिन रुकने वाली है और यहाँ वे अपना जन्मदिन मनाएगी. फैन्स को उनके जन्मदिन का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इस दिन वे किसी अलग ही लुक में अपनी पिक्चर शेयर करेगी जिसे देखने के हर कोई उतावला है.