तारा सिंह की सकीना दिखी बेहद हॉट, 45 साल में पहने ऐसे कपड़े लोगो के छुटे पसीने
दोस्तों गदर फिल्म का अब पार्ट 2 भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक बार फिर तारा सिंह के रोल में सनी देओल दिखाई देंगे तो वहीँ सकीना के रोल में अमीषा पटेल दिखाई देने वाली है. अमीषा पटेल इतने सालो बाद भी पहले जैसी ही फिट दिखाई देती है. उनकी एक विडियो भी ऐसे में काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमे उनका हॉट लुक देखकर फैन्स हैरान रह गये है. उनका ये लुक फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आया है. इस विडियो में वे किसी से विडियो कॉल पर बात करती दिखाई दी है.
ब्रा पहनकर फैन्स की की विडियो कॉल
वायरल विडियो में अमीषा पटेल ने ब्लैक एंड व्हाईट कलर की प्रिंटेड ब्रा पहनी है और वे किसी से विडियो कॉल पर बात कर रही है. उन्होंने एक हाथ में फोन पकड़ा हुआ है और दुसरे हाथ से अपने बालो को बार बार पीछे करती दिखाई दे रही है. उन्होंने इस दौरान मेकअप भी किया है और ब्लैक कलर के गोगल्स लगाये हुए है.
ये विडियो एक्ट्रेस ने खुद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसकी कैप्शन में वे लिखती है ” करीब 4 हफ्तों के लगातार ट्रेवल और मेरे फेवरिट शहर दिल्ली को छोड़ने से पहले कुछ विडियो कॉल अपने फैन्स के साथ, हाँ घर पर रेस्ट कर रही हूँ “. अमीषा पटेल की इस विडियो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
गदर 2 में होगी एक्ट्रेस की दमदार एंट्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमीषा पटेल इससे पहले भी ब्रा में विडियो शेयर कर चुकी है. वे समय के साथ साथ काफी ज्यादा हॉट होती जा रही है. उनकी इन्स्टाग्राम पर ऐसी कई फोटो और विडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर फैन्स के पसीने छुटने लगे है. वहीँ एक्ट्रेस अब गदर 2 के लिए काफी ज्यादा सुर्खियाँ बटौर रही है.
गदर फिल्म अमीषा पटेल और सनी देओल की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थी. इस फिल्म के पार्ट 2 का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. लोग एक बार फिर से तारा सिंह संग सकीना की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार है. इस फिल्म की कहानी में आपको एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान जाते दिखाई देंगे. हालांकि इस बार वे सकीना को लेने नही बल्कि अपने बेटे जीत को लेने जाने वाले है.