निरुहा संग आम्रपाली ने दिए जबरदस्त सीन, जालीदार नाईटी पहन पार की सारी हदें
दोस्तों आजकल भोजपुर इंडस्ट्री भी आगे निकलती दिखाई दे रही है लोग भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ उसके गानों को भी काफी ज्यादा पसंद करते है. वहीँ अब आम्रपाली और निरुहा का एक नया गाना वायरल हुआ है जिसमे दोनों ने एक से बढकर एक हॉट सीन दिए है. आम्रपाली इस विडियो में काफी ज्यादा हॉट लुक में दिखाई दी है और उन्होंने निरुहा संग कई बोल्ड सीन देकर फैन्स के पसीने छुडा दिए है. विडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसने करोड़ो लोगो को अपना दीवाना भी बना दिया है.
यूट्यूब पर दिखा भोजपुरी का तडका
आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है और वहीँ निरुहा भी एक सुपरस्टार है. दोनों ने कई फिल्मो और गानों में साथ काम किया है और इनकी जोड़ी लोगो को भी काफी ज्यादा पसंद है. ये दोनों जब भी गाने करते है तो लोगो को एक अलग ही फिलिंग आने लगती है कुछ ऐसा ही इनके नये गाने को लेकर भी लोगो को होने लगा है.
हाल ही में इनका नया गाना ” नशा में चढल बा अंखिया ” गाना यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस गाने को कई मिलियन लोगो ने देखा है और कुछ लोग तो इसे बार बार देख रहे है. गाने की पोपुलैरिटी का अंदाजा यहाँ से लगा लीजिये कि कुछ ही मिनटों में इसे लाखो लाइक मिल चुके है.
हॉट अदाओं से बनाया लोगो को दीवाना
गाने में आपको निरुहा संग आम्रपाली की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. इस विडियो में आम्रपाली ने अपनी अदाओं से निरुहा को पागल बना दिया है. जिस तरीके से आम्रपाली जालीदार नाईटी में पोज दे रही थी उन्हें देखकर निरुहा बेकाबू हो गये थे. फैन्स भी उनका लुक देखने हैरान रह गये है.
आम्रपाली और निरुहा ने इस गाने में हर हद पार कर दी है और ये गाना काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है. उनके नये गाने को अबतक 1,017,169 व्यूज मिल चुके है. बात करे इस गाने की गाने की तो इसे मधुकर और प्रियंका सिंह ने मिलकर आवाज दी है. यूट्यूब पर दोनों का गाना और उनकी कैमिस्ट्री हर किसी को पसंद आ रही है.