सामंथा से रिश्ता तोडकर किसी और हसीना को डेट कर रहे है नागा चेतन्य, वायरल हुई तस्वीरे
दोस्तों बीते कुछ महीने पहले नागा चेतन्य और उनकी पत्नी सामंथा का तलाक हो चूका है. दोनों की शादी टूटने के बाद उनके फैन्स काफी निराश हो गये थे. वहीँ अब नागा चेतन्य अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ चुके है और के मेड इन हेवन शोभिता को डेट कर रहे है. दोनों को कई बार एक साथ देखे जा चूका है. इतना ही नही नागा चेतन्य शोभिता को अपना घर भी दिखा चुके है. दोनों को हाल ही में नागा चेतन्य के घर पर देखा गया जिसके बाद दोनों साथ में एक कार में बैठकर बाहर निकले थे.
शोभिता को डेट कर रहे एक्टर
नागा चेतन्य के तलाक को 7 महीने से उपर का समय हो चूका है और ऐसे में उन्होंने अपनी जिन्दगी में आगे बढने का कदम उठाया है. उनकी जिन्दगी में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने एंट्री ली है. इन्हें हाल में साथ में नागा चेतन्य के घर पर देखा गया है. शोभिता एक्टर के साथ उनके नये घर पर देखी गयी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागा चेतन्य ने हाल ही में हैदराबाद स्थित जुबिली हिल्स में प्रोपटी खरीदी है जहाँ अभी काम चल रहा है. इसी घर को दिखाने के लिए नागा चेतन्य शोभिता को साथ लाये थे. दोनों एक ही कार में बैठकर पहुंचे और यहाँ से वापिस भी एक साथ गये.
नागा चेतन्य के नये घर में दिखाई दी एक्ट्रेस
दोनों ने इस घर में कुछ घंटे बैठकर बिताये और फिर वहां से साथ में निकल गये. उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी है. इससे पहले ही नागा संग शोभिता को देखा गया है और दोनों के बीच की बोडिंग से लोग समझ गये है उनके बीच कुछ तो चल रहा है. हालांकि दोनों अपने रिश्ते को दुनिया से छिपा रहे है.
हाल ही में नागा चेतन्य ने मेजर फिल्म के प्रोमोशन के दौरान शोभिता के होटल के कई बार चक्कर लगाये है. दोनों का बीते कई हफ्तों से मिलना जुलना ज्यादा देखने को मिल रहा है. शोभिता ने अपना जन्मदिन भी नागा चेतन्य के साथ ही मनाया था. दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है लेकिन फैन्स तो इसे प्यार का नाम दे रहे है. उनका दोनों के रिश्ते को लेकर कुछ और ही सोचना है.