बीच रोड पर रोमांटिक हुई राखी सांवत, किया बॉयफ्रेंड संग डांस उदास हुआ रितेश
दोस्तों राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी प्रेम कहानी की वजह से चर्चा में छाई हुई है. राखी की जिन्दगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है और इस बार राखी काफी ज्यादा खुश भी नजर आई है. राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग बेहद खुश दिखाई देती है. उनकी कई फोटो और विडियो सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है. वहीँ अब राखी सांवत ने कैमरे के सामने बॉयफ्रेंड संग डांस कर लिया है. इस विडियो को देखने के बाद लोग आदिल को लेकर चिंता जता रहे है जो ड्रामा क्वीन को डेट कर रहे है.
बीच रोड पर डांस करती नजर आई राखी
राखी के बारे में हर कोई जानता है वे बेबाक है और जो उन्हें पसंद है उसे खुलकर करती है. इसी तरह हाल ही में उन्होंने अपनी ऑडी को बीच रोड पर रोक दिया. इसके बाद वे डांस करने लगी जबकि आदिल उनके लिए छतरी लिए खड़े थे. तभी राखी के हाथ से छतरी उड़ने लगती है तो आदिल उसे सम्भाल लेते है.
आदिल राखी को बहुत अच्छे से रखते है और वे उनका ध्यान रखते भी कई बार दिखाई दे चुके है. उन्होंने न केवल उडती हुई छतरी को सम्भाला बल्कि राखी सांवत को भी गिरने से बचाया है. अब राखी ने अपना एक विडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे वे आदिल के सामने हॉट मूव्स दिखा रही है.
फैन्स का मिला प्यार
राखी के इस विडियो के बैकग्राउंड में ” बुरी नजर वाले तेरा मुह काला ” ये गाना बज रहा है. इस विडियो को शेयर करते हुए राखी ने लिखा है ” बीच सडक पर डांस “. राखी का विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है. हालांकि ये विडियो कुछ ही मिनट का है लेकिन इसके बावजूद फैन्स का इसको बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राखी सांवत के सभी सोशल मीडिया अकाउंट उनके एक्स हसबैंड रितेश ने हैक कर लिए थे. हालांकि आदिल ने रितेश से राखी के सारे अकाउंट्स वापिस ले लिए है और अब राखी फिर से अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुकी है. राखी का कहना है कि वे सोशल मीडिया के बिना नही रह सकती है.