प्रधानमंत्री ने माँ के 100 वर्ष पुरे होने पर छुएं पैर, एक्टर बोला – कैमरे के सामने एक्टिंग करते है
दोस्तों हाल ही में प्रधानमंत्री ननरेंद्र मोदी की माँ 100 साल की हुई है. मोदी जी का उनकी माँ से ख़ास स्नेह है और वे अक्सर माँ के साथ समय बिताते दिखाई देते है. वहीँ अब उन्होंने माँ को 100 वर्ष पुरे करने पर उनके पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया है. वहीँ अब एक एक्टर ने मोदी जी को ट्रोल करते हुए उन्हें कमाल का एक्टर बता दिया है. ये एक्टर और कोई नही बल्कि कमाल खान है जोकि पहले भी कई बार नरेंद्र मोदी के साथ साथ आरएसएस पर भी तंज कस चुके है. कमाल खान आये दिन बॉलीवुड से लेकर राजनीती तक अपनी भडास निकालते नजर आते है.
माँ का आशीर्वाद लेते नजर आये PM
नरेंद्र मोदी जी की माँ का जन्मदिन 18 जून को था इसी मौके पर वे अपनी माता के साथ थे. उन्होंने पानी माँ के चरण स्पर्श किये तो उनकी तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हो गयी है. अब इसी फोटो को देखकर कमाल आर खान को मिर्ची लग गयी. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को भी ट्रोल करना का मौका नही छोड़ा. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसपर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे है.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ” कमाल के अभिनेता है ! माँ का आशीर्वाद भी कैमरा के सामने लेते है. सभी अपनी माँ से प्यार करते है और आशीर्वाद लेते है तो इसमें नया क्या है ? मतलब अपनी माँ का आशीर्वाद लेना भी जनता पर एहसान है ? हद है इस आदमी की भी “.
KRK की लोगो ने उतारी इज्जत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमाल खान ने ट्वीट तो कर दिया लेकिन उन्होंने कहीं भी मोदी जी के नाम या उनका जिक्र नही किया है. जबकि लोगो ने उनके ट्वीट को नरेंद्र मोदी और उनकी माँ के साथ जोड़ लिया है फिर क्या था लोगो ने KRK की क्लास लगाना शुरू कर दी. जिसमे एक यूजर ने लिखा ” तो क्या हुआ अगर वह इंसान PM है ? अगर किसी की माँ 100 वर्ष की होगी तो हर कोई चाहेगा वह सबको बताये “.
वहीँ एक यूजर ने लिखा ” क्या PM अपनी भावनाएं शेयर नही कर सकते है ?’. एक यूजर ने तो KRK की बोलती ही बंद कर दी ये लिखकर ” वो कैमरे के सामने माँ की दुआएं इसलिए ले रहे है ताकि तुम जैसे लोग भी अपनी माँ, भारत माता की इज्जत करना सीख जाओ “. वहीँ कुछ लोगो ने तो KRK को इतनी ज्यादा खरी खोटी सूना डाली है कि आगे से वे दुबारा किसी को ऐसे ट्रोल करने से पहले जरुर सोचेंगे .