देश विदेश

जानिए कितनी सैलरी मिलती है एक IAS को ? मिलती है घर गाडी समेत ये सुविधाएं

दोस्तों आजकल नौजवान कई तरह के सपने देखते है जिसमे ज्यादातर युवावर्ग IAS बनना चाहते है. एक आईएस बनने के लिए उन्हें UPSC जैसी कठिन परीक्षा देनी पडती है जिसमे कुछ गिने चुने ही कैंडीडेट पास हो पाते है. इस परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. अब कुछ युवावर्ग इस परीक्षा को पास करके आईएस भी बन जाते है लेकिन कुछ लोगो के मन में यही सवाल आता है इन्हें सैलरी कितनी देते होगे ? आज हम आपको एक आईएस की सैलरी से लेकर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताने वाले है.

UPSC परीक्षा के बाद होता है चयन

अगर आप एक IAS बनना चाहते है और आपको नही मालूम इसमें सैलरी कितनी मिलती है तो आज हम आपको ये भी बतायेंगे. इससे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि जब आप UPSC की परीक्षा पास कर लेंगे तब आपको देश के नौकरशाही ढांचे में काम करने का मौका मिलता है. इसके बाद आपको कई मन्त्रालय और प्रशासन के विभागों में नियुक्स किया जाता है.जिसमे IAS अधिकारी के लिए वरिष्ठ पद होता है.

कितनी मिलती है सैलरी

एक आईएस अधिकारी को 7वे वेतन आयोग के अनुसार 56100 रूपये मिलते है. इस सैलरी के साथ उस अधिकारी को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता जैसी कई सुविधाएं भी दी जाती है. खबरों की माने तो एक आईएस अधिकारी को प्रतिमाह 1 लाख की सैलरी मिलती है. जबकि इससे उपर पहुँचने वाले अधिकारी यानी कोई अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर है तो उसे 2.5 लाख रूपये मिलेंगे.

अन्य सुविधाएं

आईएस अधिकारी के अलग अलग पे बैंड होते है जिसमे जूनियर स्केल से लेकर सीनियर स्केल तक शामिल होता है. सैलरी के साथ आईएस अधिकारी को हॉउस रेंट, क्न्वेस, मेडिकल अलाउंस मिलता है वहीँ पे बैंड के आधार पर उन्हें घर मिलता है, रसोइया मिलता है और घर के लिए स्टाफ भी दिया जाता है. ऐसे में अगर किसी अधिकारी की पोस्टिंग किसी दूसरी जगह हो जाती है तो उन्हें घर दिया जाता है और आने जाने के लिए ड्राईवर समेत गाडी भी दी जाती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button