पंजाब पुलिस के हाथ लगा लारेंस बिश्नोई, पुरे रास्ते डरकर कहता रहा मारना मत सब बताऊंगा
दोस्तों पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या को एक महीना होने वाला है लेकिन उनके हत्यारे अब भी खुलेआम घूम रहे है. पंजाब पुलिस भी लगातार इस केस में आगे बढती जा रही है. हाल ही में पंजाब पुलिस ने लारेंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया है जिसके लिए कैदी को दिल्ली जेल से पंजाब लाया गया है. लारेंस को दिल्ली से लाते समय पुलिस ने उसका चेहरा मास्क से कवर कर दिया था जिसे लेकर वह बार बार परेशान हो रहा था. उसने कई बार मास्क हटाने की बात कही लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक न सुनी.
लारेंस बिश्नोई को सता रहा डर
पुलिस कर्मियों ने दिल्ली के रास्ते लारेंस को पंजाब लाया है. खबरों की माने तो लारेंस पुरे रास्ते डरा हुआ था और बार बार पुलिस से कह रहा था उसे मत मारे, मारना मत मैं सब बता दूंगा. पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी ने रास्ते में हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि लारेंस काफी ज्यादा डरा हुआ था और वह यही बोल रहा था उसे मारना मत वह सब सच बता देगा.
लारेंस को मास्क से घबराहट हो रही थी वह मास्क हटाने के लिए कह रहा था लेकिन उसका मास्क नही हटाया गया. दूसरी तरफ सिद्धू मुसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड के जीजा को भी पंजाब पुलिस ने वारंट पर ले लिया है. गोल्डी के जीजा गोरा को मॉडल टाउन होशियारपुर पुलिस टीम ने रिमांड पर लिया जिसके बाद उसे खरड CIA ले जाया गया है.
गोल्डी का जीजा लिया रिमांड पर
लारेंस बिश्नोई के साथ साथ गोरा और उसके एक साथी नीरज को भी रिमांड पर लिया गया है दोनों से पूछताछ चल रही है. गोल्डी बराड जिसने सिद्धू मुसेवाला की हत्या की पूरी जिम्मेदारी ली है उसका जीजा गोरा पहले से एक हत्या के मामले में जेल में बंद था. अभी तक पुलिस ने केस के बारे में खुलकर कुछ नही बताया है.
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि गोल्डी जोकि कनाडा में बैठा हुआ वह वहां से जीजा गोरा से बात करता है और सिद्धू मुसेवाला की हत्या में गोरा का भी हाथ हो सकता है. पुलिस फिलहाल अभी मामले की जाँच कर रही है और ये हत्या केस दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता ही जा रहा है.