जावेद का नही था पेट्रोल पंप, इस वजह से बुलडोजर चलाकर गिराया करोड़ो का बंगला
दोस्तों हाल ही में उत्तर प्रदेश में जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया गया है जिसके बाद से कई लोग इसके विरोध में सामने आये है. बीते दिनों नुपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद को लेकर विवादित ब्यान दे दिया था जिसके बाद पुरे देश में उनके खिलाफ प्रदर्शन और हिंसा देखने को मिल रही है. वहीँ उतर प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली है और वहां के कुछ राज्यों में लोगो ने जबरदस्त हंगामा भी किया है. जिसमे कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीँ प्रयाग राज में हुई हिंसा का मास्टर माइंड जावेद को बताया गया है.
जावेद का नही है बंगला और जमीन
जावेद जोकि जावेद पेट्रोल पंप का मालिक माना जा रहा था उसका 2 मंजिला बंगला सरकार ने बुलडोजर से गिरवा दिया है. वहीँ अब इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. कहा गया गया है कि जिस बंगले पर बुलडोजर चलाया गया था वह जावेद का था ही नही. इस बंगले की तलाशी से 2 अवैध हथियार बरामद हुए है. इसके अलावा तलाशी में कई कारतूस, चाक़ू और एक आपतिजनक कागज भी बरामद हुआ है.
इस कागज में अदालत को लेकर गंदी गंदी बाते लिखी गयी है. इसी बीच जावेद की बेटी सुमैया सामने आई है और उसने हैरान करने वाली बाते मीडिया को बताई है. उसने अपने ब्यान में बताया कि जिस बंगले को गिराया गया वो और उनकी जमीन जावेद के नामा पर नही थी. जिस पेट्रोल पंप का उसे मालिक बताया जाता है वह वहां कभी काम किया करता था.
बेटी ने किये हैरान करने वाले खुलासे
उसने ये भी बताया कि जमीन और बंगला उसके नाना ने उसकी माँ के नाम पर की थी. बंगले के कागज और जमीन के दस्तावेजो पर उसकी माँ का नाम है न कि जावेद का नाम है. उसने ये भी कहा पिता के पैसो से कुछ नही खरीदा गया है ये घर और जमीन सब उसकी माँ की है जोकि उनके पिता उनके नाम कर गये थे.
अपने पिता के बचाव में उतरते हुए उसने बताया कि जिस दिन प्रयागराज में पथराव हुआ तब जावेद घर पर था. हालांकि उन्हें कई लोगो के फोन आ रहे थे ताकि वे भी हिंसा में शामिल हो सके. लेकिन उसके पापा बार बार उन्हें समझा रहे थे कि वे गलत काम न करे तो फिर उसके पापा कैसे इस मामले के मास्टर माइंड हो सकते है ? इस तरह के सुमैया ने कई खुलासे मीडिया के सामने किये है.