धमकी के बाद सताया सलमान को मौत का डर, कर दिया सम्पति के वारिस का ऐलान
दोस्तों सलमान खान आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है उन्होंने कई सारी फिल्मे की है और उससे करोड़ो की कमाई की है. फैन्स हर दिन सलमान खान से उनकी शादी का सवाल पूछते रहते है हालांकि सलमान खान का शादी करने का कोई इरादा नही है. वहीँ उनकी शादी न करने की वजह कुछ लोग एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को भी मानते है. सलमान खान उसने बहुत ज्यादा प्यार करते थे और उनसे शादी भी करने वाले थे लेकिन दोनों के बीच हुए विवाद ने सब बर्बाद कर दिया था. वहीँ सलमान आज 56 साल की उम्र में भी कुंवारे है.
कौन होगा सलमान का वारिस ?
सलमान खान 5000 करोड़ की सम्पति के मालिक बताये जाते है ऐसे में उनकी मौत के बाद उनका वारिस कौन होगा ये सवाल लोगो के मन में सबसे ज्यादा आता है. क्योंकि जैसे अमिताभ बच्चन की सम्पति पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन का अधिकार है शाहरुख़ खान की सम्पति पर उनके दोनों बेटो का अधिकार है और अक्षय कुमार की सम्पति पर उनके बेटे आरव का अधिकार होगा.
वैसे ही सलमान खान ने तो शादी भी नही की है और न ये करने वाले है तो फिर इनकी सम्पति का वारिस कौन होगा ? लेकिन सलमान ने हाल ही में अपनी सम्पति के वारिस का ऐलान कर दिया है. सलमान खान के पास कई आलिशान अपार्टमेन्ट है, लग्जरी कारे भी है लेकिन इनपर हक़ किसका होगा इसका खुलासा अब हो गया है.
शादी न करने पर किसे मिलेगी प्रोपटी ?
सलमान खान ने बीते कुछ दिन पहले अपनी सम्पति के बारे में मीडिया से बात की थी. उन्होंने कहा था वे शादी करते है या नही लेकिन उनकी आधी सम्पति ट्रस्ट को दान में चली जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया अगर वे शादी नही करेंगे तो उनकी पूरी सम्पति ट्रस्ट में चली जाएगी और अगर शादी करेंगे तो आधी उनके बच्चो को और आधी ट्रस्ट में जाएगी.
हाल ही में सलमान खान को किसी गुमनाम शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि सलमान खान को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है और उन्होंने अपनी सम्पति का वारिस बहुत पहले ही मीडिया को बता दिया है. इसलिए अब वो जिए या मरे उनकी पूरी सम्पति पर तो ट्रस्ट का अधिकार होगा. जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है इससे ये तो साफ़ हो गया वे शादी नही करेंगे.