बी प्राग समेत ये बॉलीवुड सितारे दे चुके है अपने बच्चो की अर्थी को कंधा, नही थम रहे थे आंसू
दोस्तों एक पिता के लिए इससे बुरा दिन कुछ नही होगा जब उसे अपने बच्चे की अर्थी को कंधा देना पड़े. माँ बाप की ख़ुशी उनके बच्चो से होती और उनके लिए सबसे गंदी सजा होती है अपने बच्चो की मौत देखना. ऐसे ही कुछ मशहूर सितारे है जिन्होंने अपने बच्चो की मौत देखी और साथ ही इन पिताओं ने अपने बच्चो की अर्थी को कंधा भी दिया है. इसमें जाने माने सिंगर बी प्राग तो इतने बदनसीब पिता रहे है कि जन्म के बाद ही उनके बच्चे की मौत हो गयी थी. आइये अब जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपने बच्चो की मौत का दर्द सहा है.
आमिर खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान है जिनकी पत्नी का भी मिस कैरेज हो गया था. इन्हें भी बच्चे के पैदा होने से पहले ही उसकी मौत का दर्द सहना पड़ा था,
शेखर सुमन
अपनी बातो से हमेशा सभी का दिल जीतने वाले शेखर सुमन भी बच्चे की मौत का दर्द सह चुके है. उनके बच्चे की मौत 11 साल की उम्र में हुई थी.
गोविंदा
गोविंदा अपनी 4 महीने की बेटी की मौत का दर्द झेल चुके है. बेटी की मौत से वे काफी ज्यादा टूट गये थे और इस सदमे से निकलने में उन्हें काफी वक्त लगा था.
कबीर बेदी
वैसे तो कबीर बेदी की पूरी जिन्दगी ही उतार चढाव से भरी रही है लेकिन उनके बेटे सिद्धांत की मौत ने उन्हें बुरी तरह से हिलाकर रख दिया था. सिद्धांत जिन्होंने डिप्रेशन के चलते अपनी जान दे दी थी.
महमूद
80 के दशक में सबको अपनी बातो से हंसाने वाले कॉमेडीयन एक्टर महमूद की आँखों के आंसू तब रुकने का नाम नही ले रहे थे जब उन्होंने अपने बेटे मैक अली की अर्थी को कंधा दिया था.
जगजीत सिंह
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जगजीत सिंह ने हमेशा अपने दर्द को अपने गानों में दिखाया है. उनका एक ही बेटा था विवेक जिसकी साल 1990 में कार एक्सीडेंट में जान चली गयी थी.