बेटी का नाम रखना पड़ा प्रियंका चोपड़ा को भारी, अजीबोगरीब नाम सुनकर भडके फैन्स
दोस्तों प्रियंका चोपड़ा आज एक बड़ा नाम बन चुकी है उनकी गिनती न केवल बॉलीवुड में होती है बल्कि हॉलीवुड में भी एक्ट्रेस अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी है. प्रियंका चोपड़ा ने भारत के साथ साथ विदेशो में भी नाम कमाया है. इसी वजह से प्रियंका चोपड़ा को आज हर कोई जानता है. उनकी अदाओं और फैशन सेन्स से लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस होते है. प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोन्स से शादी की है दोनों की जोड़ी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आती है. वही हाल ही में उनके घर एक नन्ही गुडिया ने जन्म लिया है.
प्रियंका ने बिगाड़ा बच्ची का नाम
प्रियंका और निक जोन्स एक बच्ची के माँ बाप बने है और वे उसके आने से बहुत ज्यादा खुश है. सोशल मिडिया पर भी फैन्स प्रियंका चोपड़ा की बच्ची को देखने के लिए बेताब थे. वहीँ अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नामकरण किया है. उन्होंने बच्ची को जो नाम दिया उसे सुनकर लोग भडक उठे है.
प्रियंका ने अपनी नन्ही परी को एक प्यारा सा नाम दिया है जिसे लेकर उसे वे बुलाने वाले है. उनकी बच्ची काफी ज्यादा क्यूट है और उसकी झलक देखकर फैन्स भी उसपर प्यार लुटा रहे है. वहीँ निक जोन्स और प्रियंका ने उस छोटी सी बच्ची का बहुत ही अजीब नाम रख दिया है जिसकी वजह से उन्हें ताने सुनने पड़ रहे है.
सास और माँ के नाम से लिए शब्द
एक्ट्रेस ने अपनी बच्ची का नाम इतना अजीब रखा है कि आप सोच भी नही सकते है. कुछ लोगो का उनकी बच्ची के नाम को सुनकर कहना है कि जब वह बड़ी होगी तो लोग उसका मजाक भी बना सकते है. आइये तो अब आपको बताते है आखिर ऐसा क्या नाम रख दिया प्रियंका ने अपनी बच्ची का जो उन्हें दुनिया भर के लोगो से ताने सुनने को मिल रहे है.प्रियंका को अपनी बच्ची का नाम रखना काफी ज्यादा भारी पड़ गया है.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपनी बच्ची के नाम में अपना, अपने पति निक जोन्स और अपनी माँ के नाम को जोड़ना चाहती थी. इसलिए उन्होंने अपनी बच्ची का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोन्स रखा है. इतने बड़े नाम को सुनकर लोग हैरान रह गये है. वहीँ प्रियंका का कहना है उन्होंने बेटी के नाम में मालती शब्द अपनी माँ के नाम से उठाया है और मैरी निक जोन्स की माँ के नाम से उठाया है. इस नाम की वजह से हो सकता है उनकी बच्ची को स्कुल में मजाक का कारण बनना पड़े.