टीवी की नागिन करने का रही 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग शादी, सामने आई मेहँदी की फोटो
दोस्तों टीवी इंडस्ट्री में नागिन सीरियल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीँ नागिन 3 की एक एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रही है. इस एक्ट्रेस का नाम मृणाल देशराज है और इनकी मेहँदी की तस्वीरे सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है. मृणाल अपनी शादी को लेकर बीते कुछ समय से काफी ज्यादा सुर्खियाँ बटौर रही है और अब उनकी शादी की रस्मे भी शुरू हो चुकी है. वहीँ हाल ही में उनकी मेंहदी पूरी हुई है जिसकी खुबसूरत तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो चुकी है.
43 साल की उम्र में रचा रही शादी
मृणाल की मेहँदी हो चुकी है और अपनी मेहँदी पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा प्यारी लग रही थी. उनकी मेहँदी का डिजाइन भी फैन्स पसंद कर रहे है. मृणाल 43 साल की है और उन्होंने अपने से 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग सगाई की है. अब उनकी शादी की रस्मे भी शुरू हो गयी है.
एक्ट्रेस अपनी शादी की रस्मो को काफी ज्यादा इंजॉय कर रही है. बात करे अगर उनके होने वाले पति और उनके बॉयफ्रेंड की तो इनका नाम आशिम मथन है जिन्हें वे कुछ सालो से डेट कर रही है. आशिम जोकि एक हेल्थ एंड वेलनेस इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. वहीँ दोनों की ऐज गैप को लेकर भी लोग मृणाल को ट्रोल कर चुके है.
4 बार मिला प्यार में धोखा
मृणाल ने अपनी मेहँदी को जमकर इंजॉय किया है और उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरे भी शेयर की है. मेहँदी सरेमनी में मृणाल काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही थी. उन्होंने पिंक कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था और अपने बालो को खुला छोड़ा हुआ था. इस ख़ास मौके पर वे इतनी ज्यादा खुश थी कि लोग उनकी तारीफ करने लगे है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृणाल काफी समय से अपनी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी. उनकी जिन्दगी में 4 बार प्यार ने दस्तक दी लेकिन हर बार उनका दिल तोड़ दिया गया. आखिकार आशिम मंथन के रूप में मृणाल को उनका सच्चा प्यार मिल ही गया.