बेटी न्यासा की वजह से बदनाम हुई काजोल, समाज मार रहा एक्ट्रेस और अजय देवगन को ताने
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मशहूर कपल माने जाते है दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है. आज पूरी दुनिया में काजोल के चाहने वाले मौजूद है. काजोल ने 90 के दशक में काफी सारी फिल्मो में काम किया है और इसी वजह हर कोई उनका दीवाना है. काजोल ने बाद अजय देवगन से शादी की थी जिसके बाद उनके 2 बच्चे हुए न्यासा और युग. इनका बेटा अभी छोटा है जबकि बेटी काफी बड़ी हो चुकी है. इस समय काजोल अपनी बेटी न्यासा की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है.
बेटी ने डुबाया माँ का नाम
न्यासा देवगन देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश है और उनकी अभी से सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. लेकिन वहीँ खबरे सामने आई है कि न्यासा की वजह से काजोल को लोगो के ताने सुनने पड़ रहे है. इस समय मिडिया में हर तरफ काजोल और उनकी बेटी न्यासा की बाते हो रही है और लोग काजोल पर सवाल उठा रहे है.
काजोल की बेटी न्यासा की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है यहाँ तक काजोल को नजरे भी झुकानी पड़ रही है. उनकी बेटी ने ऐसी हरकत कर दी है कि खुद तो बदनाम हुई साथ ही काजोल को भी बदनाम कर दिया है,. आइये जानते है आखिर ऐसा क्या कर दिया न्यासा ने जिसकी वजह से दुनियाभर से काजोल को खरी खोटी सुनाई जाने लगी है.
न्यासा की हरकतों से परेशान हुई काजोल
न्यासा काफी ज्यादा बोल्ड है और वे अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. वहीँ वे काफी ज्यादा बोल्ड कपड़े पहन लेती है जिसकी वजह से काजोल को समाज ताना मार रहा है. भारतीय सभ्यता से परे रहकर न्यासा विदेशी कपड़े पहनती है और ये कपड़े लोगो को पसंद नही आ रहे है. न्यासा अभी इतनी बड़ी नही हुई कि वे बॉलीवुड में आ पाए लेकिन कपड़ो की वजह से वे ट्रोल होने लगी है.
न्यासा विदेश में पढाई कर रही है और वहीँ रहती है और इस वजह से जब वे घर आती है तो उन्हें छोटे कपड़ो में देखकर लोग भडक जाते है. हालांकि न्यासा अपनी इस आदत को बदल नही सकती है. इसके बावजूद यूजर्स काजोल को उन्हें सुधारने की बात करते है. न्यासा की इसी हरकत से काजोल परेशान है.