देर रात रोते हुए राखी पहुंची FIR लिखवाने पुलिस स्टेशन, बताया पति कर रहा ब्लैकमेल
दोस्तों बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस जिसे लोग ड्रामा क्वीन भी कहती है इन दिनों काफी ज्यादा परेशान है. बीते कुछ महीने पहले ही उनकी जिदंगी में आदिल नाम का एक शख्स आया है जिसे वे अपना बॉयफ्रेंड बता रही है. वहीँ अब उनके पति रितेश ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया है. राखी के सारे अकाउंट रितेश ने हैक कर लिए है. अब राखी अपना दर्द लेकर पुलिस के पास पहुंची है. आधी रात को राखी रोते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची है. वहीँ राखी ने पति पर कई तरह के इल्जाम भी लगाये है.
मिडिया के सामने रोई राखी
राखी ने मीडिया को इन्टरव्यू देते हुए बताया कि रितेश की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी आ रही है और उन्होंने उनकी गंदी विडियो शेयर की है. हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसका दावा हम नही करते क्योंकि राखी कितनी बड़ी ड्रामा क्वीन है ये सब जानते है.
फिलहाल राखी का विडियो देखकर हर किसी का दिल भर आया है लोगो ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी है. वहीँ राखी सांवत की विडियो के बाद रितेश ने भी मिडिया को एक इन्टरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने बताया कि वे राखी पर करोड़ो रूपये खर्च कर चुके है तब उन्हें कोई दिक्कत नही हुई थी.
रितेश ने बताया राखी को झूठा
रितेश ने आगे ये भी कहा जैसे ही उन्होंने राखी को पैसे देने बंद किये उन्होंने उनपर कई तरह के इल्जाम लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा राखी उन्हें बदनाम करने के लिए आरोप लगा सकती है क्योंकि वह आदिल के साथ बिग बॉस में जाना चाहती है. रितेश ने भी कहा कि वे 3 साल से राखी को झेल रहे है.
उन्होंने कहा राखी के घर में जो भी है वो सब उन्होंने ही खरीदा है अब वे उनसे सबूतों के साथ ही बात करने वाले है. वहीँ राखी ने भी पति पर इल्जाम लगाये है कि रितेश उनपर हाथ उठाता था और वे देर रात तक रोती थी. दोनों की बातो में कितनी सच्चाई है ये बहुत जल्द पता चल जायेगा. फिलहाल दोनों बिग बॉस से बाहर आते ही एक दुसरे पर कई तरह के इल्जाम लगा चुके है.