सुभाष घई को लेकर बोली नीना गुप्ता, उन्होंने मेरे छोटे बूब्स को भरने की बात कही थी
दोस्तों नीना गुप्ता आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है. नीना को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए कई साल हो गये है. इसके बावजूद वे काफी ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई देती है. नीना अपने बेबाक बोलने के अंदाज के लिए भी जानी जाती है. उन्होंने अपनी जिन्दगी पर एक आत्म कथा भी लिखी है जिसमे उन्होंने अपनी जिन्दगी से जुडी सारी बाते लिखी है. वहीँ इसमें उन्होंने अपने बॉलीवुड स्ट्रगल को लेकर ऐसे ऐसे खुलासे किये है जो हैरान करने वाले है.
सुभाष घई को लेकर कही बात
उन्होंने इस किताब में कुछ ऐसे लोगो का जिक्र भी किया था जिन्होंने उन्हें काम के नाम पर साथ में सोने का ऑफ़र भी दिया था. हालांकि उन्होंने उनके नाम नही लिखे लेकिन उन्होंने कहानी जरुर बताई है. वहीँ उन्होंने सुभाष घई से जुडी भी एक कहानी बताई है जोकि अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
नीना ने बताया कि सुभाष घई ने उन्हें मशहूर गाना चोली के पीछे क्या है इसमें काम करने को कहा था. नीना को ये गाना काफी ज्यादा पसंद आया था. वे इसमें काम करना चाहती थी लेकिन जैसे ही उन्हें इसके रोल के बारे में पता चला तो वे उदास हो गयी थी.
बॉडी देखकर भडके थे निर्देशक
इस गाने को नीना की एक दोस्त इला अरुण ने गाया है जिन्होंने उनके साथ कई फिल्मो में काम किया है. गाने के लिए नीना को गुजराती कपड़े पहनने पड़े. कपड़े पहनकर उनकी फोटो क्लिक की गयी जिन्हें बाद में सुभाष घई को भेजा गया. तस्वीरे देखकर सुभाष घई को गुस्सा आया और उन्होंने कहा ये नही चलेगी .
सुभाष घई ने नीना की बॉडी के बारे में कहा नही इन्हें भरो. नीना ने लिखा है सुभाष घई ने ये बाते एक निर्देशक के तौर पर कही थी. इसके बाद एक्ट्रेस को अगले दिन दूसरी ड्रेस पहनाई गयी जिसमे ब्रा में हैवी पेड लगे हुए थे. नीना गुप्ता ने सुभाष घई की तारीफ़ की है उन्होंने लिखा वे जानते थे उन्हें क्या चाहिए गाने में शायद इसी वजह से वे आज बॉलीवुड के सफल निर्देशक माने जाते है.